/newsnation/media/media_files/2025/08/17/parag-tyagi-makes-tattoo-of-shefali-jariwala-on-his-chest-video-viral-2025-08-17-17-09-24.jpg)
Parag Tyagi Makes Tattoo of Shefali Jariwala
Parag Tyagi Makes Tattoo of Shefali Jariwala: कुछ समय पहले टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. इस खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत को झकझोर कर रख दिया था. शेफाली के अचानक निधन की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया. पति और एक्टर पराग त्यागी भी इस हादसे से टूट गए थे, और अब काफी समय बाद उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी को एक बेहद खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
सीने पर बनवाया शेफाली जरीवाला का टैटू
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू अपने सीने पर बनवाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के लास्ट में देखा जा सकता है कि टैटू आर्टिस्ट ने कितनी बारीकी से शेफाली की तस्वीर को उकेरा है. इस इमोशनल लम्हे के दौरान टैटू आर्टिस्ट ने भी कहा कि पराग त्यागी के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं और पराग को सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं.
एनिवर्सरी पर पूरा किया पत्नी का अधूरा सपना
वहीं 12 अगस्त को अपनी शादी की सालगिरह पर पराग त्यागी ने एक और बड़ा कदम उठाया. इस बार उन्होंने शेफाली की अनुपस्थिति में उनकी यादों के साथ एनिवर्सरी मनाई. इसी मौके पर उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी का अधूरा सपना पूरा करने का ऐलान किया. शेफाली जरीवाला हमेशा से एक ऐसा एनजीओ खोलना चाहती थीं जो लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करे.
पराग त्यागी ने इस सपने को साकार करते हुए 'शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड वुमन एम्पावरमेंट' की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के तहत पहली बच्ची का स्कूल में दाखिला भी करवाया जा चुका है. इस खास पहल की जानकारी पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी.
फंडिंग के लिए शुरू किया पॉडकास्ट चैनल
इस फाउंडेशन के संचालन और फंडिंग के लिए पराग त्यागी ने यूट्यूब पर अपना एक पॉडकास्ट चैनल भी शुरू किया है. इस चैनल के जरिए वो लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं और इस नेक काम में समाज से सहयोग की अपील कर रहे हैं. पराग त्यागी का ये कदम ना सिर्फ एक सच्चे जीवनसाथी की मिसाल है, बल्कि ये इस बात का प्रतीक भी है कि प्यार सिर्फ साथ जीने का नहीं, बल्कि साथ निभाने का नाम है.
ये भी पढ़ें: 'अपने घर के बच्चों को संस्कार दो', Sonakshi Sinha को लेकर ये क्या बोल गए Mukesh Khanna?