कौन हैं Isha Chhabra? जो सलमान खान के घर 'जीभ' दिखाकर घुसी, जांच में हुआ खुलासा

Who is Isha Chhabra: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर में घूसने वाली ईशा छाबड़ा है कौन? आखिर ये सलमान के अपार्टमेंट में क्यों पहुंची थी. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman isha

Who is Isha Chhabra: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) किसी ने किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं.  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  (Lawrence Bishnoi) से धमकियां मिलने और एक्टर के घर में हमला होने के बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हाल ही में  एक्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. सलमान खान के अपार्टमेंट में ईशा छाबड़ा नाम की एक अनजान लड़की घुस गई, जिसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है. पिछले कुछ दिनों से ईशा से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये ईशा है कौन और ये सलमान के अपार्टमेंट में क्यों पहुंची थी. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. 

Advertisment

सलमान के घर कैसे पहुंची ईशा?

मिली जानकारी के मुताबिक, 21 मई को ईशा (Isha Chhabra)ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की थी. ईशा ने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि उसे चौथी मंजिल पर जाना है. ईशा जबके अंदर गई तो पहले सीधे तीसरी मंजिल पर गई.  इसके बाद फिर पहली मंजिल पर आई और उसने डोर का बेल बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इतने में उसे दूसरा सिक्योरिटी गार्ड ने देखा और अनजान होने की वजह से पूछा कि वो कौन है. तो ईशा ने कहा कि सलमान खान ने उन्हें खुद घर पर बुलाया है. लेकिन फिर ईशा की सच्चाई सामने आई और उसे पुलिस के हवाले किया गया. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि ईशा वहां से भाग गई थी, फिर सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश की गई, जिसमें वो जीभ दिखाती नजर आई.

कौन है ईशा छाबड़ा?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में ईशा ने पुलिस को बताया कि वो सलमान खान की फैन है और इसी वजह से एक्टर के अपार्टमेंट में गई थी. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. ईशा की बात करे तो उसने कई कमर्शियल एडवरटाइजमेंट में काम किया है. इसके अलावा  कन्नड़ फिल्मों में साइड रोल भी किया है. वो साल 2021 से मुंबई में रह रही है और पिछले 6 महीनों से बांद्रा में  शिफ्ट हुई है. इसके अलावा ईशा के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, पुलिस भी मामले कि जांच में लगी हुई है. बता दें, ईशा से पहले छत्‍तीसगढ़ के 23 साल के जितेंद्र कुमार सिंह कोभी सलमान खान के घर के बाहर से अरेस्ट किया गया था. उसका कहना था कि वो सलमान से मिलना चाहता है.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय Cannes से बेटी संग लौटीं मुंबई, एयरपोर्ट आराध्या बच्चन की इस हरकत को देख भड़के लोग

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi salman khan security guard Salman Khan security Salman Khan Isha Chhabra
      
Advertisment