IPL टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के पति हैं 'नास्तिक', लॉस एंजिल्स में करते हैं इस काम से कमाई

Preity Zinta husband: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप एक्ट्रेस के विदेशी पति के बारे में जानते हैं कि वह कौन हैं, क्या करते हैं? आइए आपको एक्ट्रेस के पति के बारे में बताते हैं.

Preity Zinta husband: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन क्या आप एक्ट्रेस के विदेशी पति के बारे में जानते हैं कि वह कौन हैं, क्या करते हैं? आइए आपको एक्ट्रेस के पति के बारे में बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-02T192803.868

क्या करते हैं प्रीति जिंटा के पति?

Preity Zinta husband: चुलबुली मुस्कान वाली बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की टीम पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच गई है, जिसको लेकर हर तरफ टीम की मालकिन छाई हुई हैं. वहीं इस जीत के बाद हर कोई प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस के पति के बारे में बताने जा रहे हैं. जानिए कौन हैं एक्ट्रेस के विदेशी पति और वह क्या करते हैं. 

Advertisment

क्या करते हैं प्रीति जिंटा के पति?

बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की है, जो कि लॉस एंजिल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट हैं. जीन ने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में यूएससी मार्शल स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस और मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल की है और साथ ही MBA किया हुआ है.इसके अलावा  प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ लॉस एंजिलिस के जाने-माने फाइनेंशियल कंसलटेंट भी हैं. वहीं जीन गुइनफ एनलाइन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट भी हैं.

नास्तिक हैं एक्ट्रेस के पति

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि  प्रीति जिंटा के पति नास्तिक हैं. जबकि एक्ट्रेस हिंदू धर्म को फाॅलो करती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए ये बताया था कि वह अपने बच्चों को भी हिंदू धर्म के बारे में बताते हैं. जी हां, विदेश में रहकर भी वह अपनी भारतीय विरासत को नहीं भूली हैं. वो अपने बच्चों की परवरिश हिंदू धर्म के अनुसार ही कर  रही हैं. बता दें कि प्रीति और जीन शादी के 5 साल बाद सरोगेसी से जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे.

प्रीति जिंटा के बारे में

बता दें कि फिल्म 'दिल से' से करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति जिंटा बॉलीवुड में 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसे कई यादगार फिल्में दी हैं. हालांकि एक्ट्रेस पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.  इस वक्त एक्ट्रेस अपनी टीम की जीत की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मैंने उसके साथ गंदा खेल खेला', गोविंदा ने कबूला नीलम का उठाया था गलत फायदा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta IPL Gene Goodenough actress preity zinta Preity Zinta and Gene Goodenough who is Preity Zinta husband
      
Advertisment