'मैंने उसके साथ गंदा खेल खेला', गोविंदा ने कबूला नीलम का उठाया था गलत फायदा

Govinda-Neelam love story: गोविंदा और नीलम कोठारी की लव स्टोरी के चर्चे खूब रहे हैं. ऐसे में एक बार खुद एक्टर ने अपने रिश्ते को लेकर बात की थी और कहा था कि इस रिश्ते का उन्होंने बहुत फायदा उठाया था, जिसका उनको अफसोस भी है.

Govinda-Neelam love story: गोविंदा और नीलम कोठारी की लव स्टोरी के चर्चे खूब रहे हैं. ऐसे में एक बार खुद एक्टर ने अपने रिश्ते को लेकर बात की थी और कहा था कि इस रिश्ते का उन्होंने बहुत फायदा उठाया था, जिसका उनको अफसोस भी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-02T185056.086

गोविंदा ने खेला नीलम के साथ गंदा खेल

Neelam kothari on her linkup with govinda: बाॅलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. गोविंदा अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते थे. वहीं गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. गोविंदा और नीलम कोठारी के प्यार के भी खूब चर्चे हुए. कहा जाता है कि गोविंदा नीलम से बेशुमार प्यार करते थे, लेकिन सुनीता से कमिटमेंट के चलते वे इस रिश्ते को आगे बढ़ा न सके. 

Advertisment

14 फिल्मों में साथ कर चुके हैं साथ काम

गोविंदा और नीलम कई फिल्में साथ कर चुके हैं. दोनों ने पहली बार फिल्म 'इल्जाम' में साथ में स्क्रीन शेयर किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री ने लोगों के बीच धमाल मचा दिया था. वहीं नीलम के साथ काम करते-करते गोविंदा उनके प्यार में पड़ गए. कहा जाता है कि गोविंदा पहली दफा ही नीलम को देख उनके दीवाने हो गए थे. इस बीच दोनों ने साथ में लगभग 14 फिल्मों में काम किया और सभी एक से बढ़कर एक हिट साबित हुई. 

नीलम से करना चाहते थे शादी

जहां एक तरफ दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन धमाल मचा रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ गोविंदा नीलम के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन कमिटमेंट और प्यार के बीच बुरी तरह फंस गए थे. गोविंदा नीलम से शादी करना तो चाहते थे, लेकिन उन्होंने शादी की कमिटमेंट सुनीता को दी थी. गोविंदा खुद भी अपने रिश्ते को लेकर कई बार बात कर चुके हैं. गोविंदा ने इंटरव्यू में इस बात को माना कि वो नीलम से शादी करना चाहते थे और उनसे झूठ बोलकर रखा था.

गोविंदा ने खेला नीलम के साथ गंदा खेल

एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बारे में खुलकर बताया कि उन्होंने नीलम के साथ इस स्थिति को कैसे संभाला. उन्होंने कहा- नीलम को भी इस बारे में पता नहीं था. और ईमानदारी से कहूं तो, कुछ हद तक मैंने नीलम के साथ अपने निजी रिश्ते का इस्तेमाल काम के लिए किया. मैंने उसके साथ गंदा खेल खेला. मुझे उसे बता देना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं.' इस बात पर उन्होंने पछतावा भी जताया और कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो इस हिट जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहते थे.

ये भी पढ़ें- Gang raped in ashram: ताइक्‍वांडो खिलाड़ी के साथ पम्मी पहलवान जैसी हुई दरिंदगी, बॉबी देओल की 'आश्रम' की कहानी हुई रिपीट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda neelam kothari biggest controversy of govinda neelam kothari govinda movies Govinda And Sunita Ahuja
      
Advertisment