क्या करते हैं हिना खान के पति रॉकी जायसवाल? नेटवर्थ के मामले में पति से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Who Is Hina Khan's Husband: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से 4 जून को शादी रचा ली है. हिना और रॉकी की शादी की फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Who Is Hina Khan's Husband: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से 4 जून को शादी रचा ली है. हिना और रॉकी की शादी की फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T100556.002

क्या करते हैं रॉकी जायसवाल?

Who Is Hina Khan's Husband: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से हिना घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान ने बीते दिनों  4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है. इन दिनों हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें किसी ड्रिमी वेडिंग से कम नहीं लग रही हैं. ह‍िना खान ने अपने इस खास मौके पर फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की टीशू सिल्‍क की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसमें वह किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं.  

Advertisment

क्या करते हैं रॉकी जायसवाल?

बता दें कि हिना और राॅकी तकरीबन 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लंबी डेटिंग के बाद फाइनली कपल अब जीवनसाथी बन गए हैं. राॅकी ने हिना खान का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. जब एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थी, तो उस दौरान भी वह हर-पल उनके साथ ठाल बनकर खड़े नजर आए. बता दें कि रॉकी जैसवाल, जिनका असली नाम जयंत जैसवाल है, जो एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में पर्दे के पीछे अपने काम के लिए नाम कमया है.इसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ससुराल सिमर का', 'साथ निभाना साथिया', जैसे कई सीरियल के नाम शामिल है. 

पति से अमीर हैं हिना खान

हिना और रॉकी की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर ही हुई थी. रॉकी ने सीरियल के साथ फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि हिना के साथ रिश्ते को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में बने रहे. लेकिन आपको बता दें कि कमाई के मामले में हिना खान राॅकी से काफी आगे हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान की टोटल नेटवर्थ 52 करोड़ है. वहीं उनके पति रॉकी जयसवाल की नेटवर्थ भी 6-7 करोड़ के बीच है. हिना खान का कमाई का मेन सोर्स उनका एक्टिंग करियर है. वो टीवी एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख तक चार्ज करती हैं.वहीं शोज के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशंस, और रियलिटी शोजसे भी अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मंथली इनकम करीब 35 लाख के आसपास है. 

ये भी पढ़ें- 'इस उम्र में सठिया गई है', 66 साल की नीना गुप्ता ने दिखाया डीप क्लीवेज, लुक देख भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan Yeh Rishta Kya Kehlata Hai hina khan boyfriend Breast cancer patient Hina Khan hina khan wedding Hina Khan Wedding Look Hina Khan networth rocky jaiswal age Hina Khan Husband Rocky Jaiswal Profession Rocky Jaiswal Networth
      
Advertisment