Advertisment

Eksha Kerung: टीवी शो में धमाल मचाने आ रही ये Hot पुलिस कर्मी, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश!

Eksha Kerung Show Reality Ranis of the Jungle: एक्शा केरुंग रुम्बुक गांव की रहने वाली हैं. साल 2019 में उन्हें सिक्किम पुलिस में नौकरी मिली थी. एक्शा अपने घर में कमाने वाली एकमात्र शख्स हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Eksha Kerung

Eksha Kerung

Eksha Kerung Show Reality Ranis of the Jungle: टीवी में आए दिन नए शोज ऑन एयर होते रहते हैं. इनमें से कुछ लोगों पसंद आते हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाते हैं. वहीं अब डिस्कवरी चैनल ने भीअपने  नए शो की अनाउंसमेंट की है. इस शो का नाम Reality Ranis of the Jungle है, जो 23 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा.  इस शो में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), वरुण सूद (Varun Sood), बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) और एक्शा केरुंग मेन कैरेक्टर में हैं. लेकिन इन कलाकारों में जो नया नाम सामने आया है वो है  एक्शा केरुंग, जो एक पुलिस ऑफिसर हैं. तो चलिए एक्शा के बारे में जानते हैं....

Advertisment

कौन हैं एक्शा केरुंग?

एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) रुम्बुक गांव की रहने वाली हैं. साल 2019 में उन्हें सिक्किम पुलिस में नौकरी मिली थी. एक्शा अपने घर में कमाने वाली एकमात्र शख्स हैं. सिक्किम की एक्शा हंगमा सुब्बा उर्फ एक्शा केरुंग अपने टैलेंट की वजह से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. पुलिस की नौकरी करने के साथ-साथ एक्शा नेशनल लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं. उन्हें बाइक चलाने का भी काफी शौक है. एक्शा इसके अलावा मॉडलिंग भी करती हैं. उन्हें MTV के सुपर मॉडल शो के सीजन 2 में देखा था, जहां वो रनरअप  रही थीं. एक्शा का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब 2023 में वो किंग खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या बिरला और पीवी सिंधु के साथ मेबेलीन ब्यूटी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बनी थीं.

ये भी पढे़ं- Viral Video: Uorfi Javed नहीं जानती कैसे होते हैं प्रेग्नेंट? डर से कजिन भाईयों के साथ सोना किया बंद

Advertisment

नए शो में मचाएंगी धमाल 

Advertisment

 23 साल की उम्र में एक्शा ने वो कर दिखाया है, जो हर कोई नहीं कर सकता है. वहीं, अब एक्शा अपने नए शो को लेकर  Reality Ranis of the Jungle सुर्खियों में आ गई हैं. एक्शा के सोशल मीडिया की बात करें तो वो काफी एक्टिव रहती हैं और ढेर सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं. पुलिस कर्मी होने के बाद भी वो इतनी हॉट हैं कि फैंस उनके दीवाने हैं. वहीं अब एक्शा के फैंस उन्हें नए शो में देखने के लिए बेताब हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ananya Panday ने ब्रेकअप के बाद जलाई एक्स बॉयफ्रेंड की फोटो, जानें कहां से मिला ये आइडिया?

Eksha Kerung Varun Sood
Advertisment
Advertisment