Uorfi Javed Pregnant Story: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद कभी अतरंगी अवतार की वजह से तो कभी वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं. लेकिन अब उनकी लाइफ पर बनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' (Follow Kar Lo Yaar) अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है, जिसे लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. उर्फी वेब सीरीज रिलीज होने के बाद भी उसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ये तक नहीं पता था कि बच्चे कैसे होते हैं, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस डर से उन्होंने अपने कजिन भाईयों से दूरी बना ली थी.
उर्फी को नहीं पता कैसे होते हैं बच्चे?
हाल ही में 'हॉटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट' 'Hauterrfly: The Male Feminist,' पॉडकास्ट में उर्फी ने कहा कि- 'एक बार 'कसौटी' का एपिसोड देखकर वो खूब रोई थीं. इस सीरियल के एक सीन को देखकर उन्हें लगा था कि बस किसी के बगल में सो जाने से बच्चा हो जाता है. एक्ट्रेस ने कहा- 'सीरियल में ऐसा सीन था कि वो लोग बच्चा पैदा करने के लिए ट्राई कर रहे थे क्योंकि उनकी एक बेटी बीमार थी. वो साथ सोए और अगले दिन वो प्रेग्नेंट हो गई. तो मुझे लगा कि बस ऐसे ही बच्चे हो जाते हैं. इस सीन के बाद मैं अपने कजन्स के बगल में कभी नहीं सोई. मेरा तो कहना था कि भैया नहीं हो पाएगा. लड़के और लड़कियां अलग ही सो. उस वक्त इतना सेक्स एजुकेशन नहीं था.'
कन्फ्यूज में रहती थी उर्फी
उर्फी से पूछा गया कि सेक्स (Uorfi Javed About Sex Education) के बारे में समझ कहां से आ रही थी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'किताब से ही या गॉसिप से. एक बार एक सीनियर थी उसने बताया कि बच्चा पैदा करने का प्रॉसेस क्या होता है तो मुझे लगा कि ऐसा पॉसिबल ही नहीं हो सकता, मैं उस वक्त बहुत कन्फ्यूजन में थी. पीरियड्स के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इसकी भी जानकारी नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा- ' मैं अपनी बड़ी बहन के साथ 7वीं क्लास में थी. मैं एज में सबसे छोटी थी तो मुझे उस बातचीत में इन्क्लूड ही नहीं करते थे. बड़ी बहन को हाफिजजी उर्दू और कुरान शरीफ पढ़ाने आते थे तो वह 7 दिन का गैप लेती थी. मैं गुस्सा हो जाती थी कि इसको क्यों गैप मिल रहा है. जब मेरे साथ ये हुआ तब भी मैं कन्फ्यूज थी.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: 'जब वी मेट ने करियर तो टशन ने बदली लाइफ', शाहिद संग ब्रेकअप को लेकर क्या बोलीं करीना?