/newsnation/media/media_files/2025/11/10/anumol-karthu-2025-11-10-05-44-24.jpg)
Anumol Karthu Photograph: (Anumol Karthu (Instagram))
Bigg Boss Malayalam 7 winner: बिग बॉस मलयालम का सीजन 7 पिछले कुछ महीनों से दर्शकों का मनोरंज कर रहा था. इस शो को एक्टर मोहनलाल होस्ट कर रहे हैं, वहीं अब ये शो शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है और इसे इसका विनर भी मिल गया है. बिग बॉस मलयालम 7 की ट्रॉफी एक्ट्रेस-एंकर अनुमोल कार्थु (Anumol Karthu) ने अपने नाम की है. वहीं, कॉमनर अनीश फर्स्ट रनर-अप रहे. ऐसे में अब लोग जानना चाह रहे हैं कि अनुमोल कौन हैं और क्या करती हैं. साथ ही ये भी जानेंगे की बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें शो की तरफ से प्राइज में क्या-क्या मिला.
बिग बॉस मलयालम 7 का के फाइनलिस्ट
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 की शुरुआत 3 अगस्त 2025 को 20 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी. जिनमें रेनू सुधी, अप्पानी सरथ, शैत्या संतोष, अधिला, नूरा, सारिका, रंजीत, गिजेल ठकराल, बिन्नी नूबिन, रेना फातिमा, अभिलाष, आर्यन कथूरिया, RJ बिन्सी, ओनील साबू और कलाभवन सरिगा के साथ फाइनलिस्ट अनीश, अनुमोल, नेविन, अकबर और शानवास शामिल थे. इन सब ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, इन सब से लड़कर अनुमोल शो की विनर रही. वहीं, कॉमनर अनीश फर्स्ट रनर-अप रहे. हालांकि फिनाले से पहले व्यूअर पोल ने अनीश को सबसे आगे बताया था, लेकिन अंत में जीत अनमोल की हुई और वो ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये घर ले गई.
कौन हैं अनुमोल कार्थु?
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 की विनर अनुमोल कार्थु की बाक करें तो उन्हें 'अनुमोली' या 'अनुकुट्टी' के नाम से भी जाना जाता है. 24 अप्रैल, 1995 को केरल के तिरुवनंतपुरम में जन्मीं अनुमोल ने साल 2014 में टीवी शो 'अनियथी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं, उनकी पॉपुलैरिटी हिट शो 'पादथा पेनकिली' और तमिल वेब-सीरीज 'अयाली' से बढ़ीं. इन शोज में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.वहीं उन्होंने 'स्टार मैजिक' में भी काम किया है. इसके अलावा अनुमोल एक एंकर और कंटेंट मेकर भी हैं. वहीं, अब बिग बॉस मलयालम 7 जीतने के बाद तो अनुमोल कार्थु और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं.
ये भी पढ़े- Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में नीलम गिरी पर भड़के सलमान खान, बोले- 'विनर जैसा कुछ नहीं है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us