8000 मुसलमान मर्दों की जबरन नसबंदी करवाने वाली अमृता सिंह की मां थीं मशहूर महिला , कहलाती थीं संजय गांधी की करीबी

इमरजेंसी के दौरान देश में संजय गांधी के साथ रुखसाना सुल्ताना का नाम काफी चर्चा में रहा, जिनसे मुसलमान खौफ खाते थे. वहीं आपको बता दें कि रुखसाना सुल्ताना का सैफ अली खान से खास रिश्ता रहा है. जानिए इनके बारे में....

इमरजेंसी के दौरान देश में संजय गांधी के साथ रुखसाना सुल्ताना का नाम काफी चर्चा में रहा, जिनसे मुसलमान खौफ खाते थे. वहीं आपको बता दें कि रुखसाना सुल्ताना का सैफ अली खान से खास रिश्ता रहा है. जानिए इनके बारे में....

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-29-May-2025-07-43-PM-3174

कौन थीं रुखसाना सुल्ताना?

Who is Rukhsana sultana who scared jama masjid muslims: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इमरजेंसी के वक्त उन्होंने ही देश की सत्ता को संभाला था.वहीं जब देश में इमरजेंसी लगा तो इस बीच कई कई ऐसी चीजें हुईं जिनसे लोगों में सरकार के प्रति नफरत पैदा हो गई. इसी में से एक नसबंदी अभियान भी था. जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर उस दौरान लोगों की जबरन नसबंदी करवाई गई और इन सबके पीछे संजय गांधी के नाम ही चर्चा थी. वहीं संजय गांधी के साथ एक महिला भी नसबंदी अभियान में शामिल थीं, जिनका बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान से खास रिश्ता रहा है.

Advertisment

कौन थीं रुखसाना सुल्ताना?

हम बात कर रहे हैं रुखसाना सुल्ताना की, जिन्हें संजय गांधी का बेहद करीबी माना जाता था. रुखसाना सुल्ताना को ही नसबंदी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं आपको बता दें कि रुखसाना सुल्ताना अमृता सिंह की मां थीं. इस नाते से सैफ अली खान उनके दामाद हुए. आपको बता दें कि अमृता सिंह की मां एक मशहूर महिला थी. जिनकी बातें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी करती थी.

सैफ की सास से क्यों खौफ खाते थे मुसलमान?

बताया जाता है कि रुखसाना सुल्ताना का नाम इमरजेंसी के वक्त काफी ज्यादा उभर कर आया था. वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के काफी करीब थी. ऐसे में कहा जाता है कि इमरजेंसी के वक्त संजय गांधी ने उन्हें 8000 मुस्लिम मर्दों की नसबंदी कराने के लिए कहा था. ऐसे में उन्होंने अपने काम को बखूबी करते हुए 13000 मर्दों की नसबंदी कर रिकॉर्ड बना दिया. इस घटना के बाद जहां एक तरफ वह संजय गांधी की एक विश्वासपात्र महिला बन गई थी. तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम मर्द के बीच उनके नाम का खौफ बन गया. कहते हैं कि जब भी तुर्कमान गेट और जामा मस्जिद के आसपास उनके होने की किसी को भनक लग जाती थी तो मर्द डर के मारे अपने-अपने घर में जाकर घुस जाते थे.इसके बाद रुखसाना विश्वास पात्र बन गई और बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना होने लगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद अब एक पोस्ट को लाइक कर फंसी तमन्ना भाटिया, सच बाहर आया तो इंस्टा पर फोड़ा ठीकरा

emergency Muslims Amrita Singh Jama Masjid Amrita Singh Saif Ali Khan Rukhsana Sultana Rukhsana Sultana Emergency Rukhsana Sultana sterilisation campaign amrita singh mother saif ali khan mother in law
      
Advertisment