विराट कोहली के बाद अब एक पोस्ट को लाइक कर फंसी तमन्ना भाटिया, सच बाहर आया तो इंस्टा पर फोड़ा ठीकरा

Tamannaah bhatia slams instagram algorithm: तमन्ना भाटिया के इंस्टा हैंडल से हाल ही में एक पोस्ट लाइक हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने विराट कोहली की तरह इसका पूरा ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ दिया है. जानिए पूरा मामला...

Tamannaah bhatia slams instagram algorithm: तमन्ना भाटिया के इंस्टा हैंडल से हाल ही में एक पोस्ट लाइक हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने विराट कोहली की तरह इसका पूरा ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ दिया है. जानिए पूरा मामला...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-29T172637.582

विराट की तरह एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लगाया इल्जाम

After Virat kohli now Tamannaah bhatia slams instagram algorithm: अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली जो अक्सर अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं वो बीते दिनों अवनीत कौर के एक पोस्ट को लाइक करने को लेकर खबरों में थे. हालांकि विराट ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर कर अपनी साफई भी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं. समझने के लिए धन्यवाद.' वहीं विराट कोहली के बाद अब एक एक्ट्रेस से भी कुछ ऐसी ही गलती हो गई है. 

Advertisment

तमन्ना भाटिया ने किया दीपिका को स्पोर्ट?

दरअसल, हाल ही में  तमन्ना भाटिया ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक रील सोशल मीडिया पर लाइक की, जिसमें महिलाओं के खिलाफ फैलाई जा रही गलतफहमियों और अन्याय के मुद्दों को उजागर किया गया है. दीपिका पादुकोण की डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग अनबन की खबरों के बीच तमन्ना का उनके रील को लाइक करने को लोग इसी मुद्दे से जोड़कर देख रहे हैं.  फैंस का मानना है कि ये तमन्ना का तरीका था, दीपिका की तरफ अपना सपोर्ट जताने का. हालांकि, अब तमन्ना ने इसपर रिएक्ट करते हुए इसका पूरा ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ दिया है. उनका भी हाल कुछ-कुछ विराट कोहली सा हो गया है.

विराट की तरह एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लगाया इल्जाम

New Project - 2025-05-29T172105.498

तमन्ना ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कुछ कहा नहीं, बल्कि कुछ एक्सप्रेशंस बनाए. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘क्या इंस्टाग्राम ये फिगर आउट कर सकता है कि आखिर कैसे ये खुद ब खुद किसी भी पेज या रील को लाइक कर देता है, क्योंकि कई लोग अब खबरें बना रहे हैं और मेरे पास सच में बहुत काम है.’ अब तमन्ना के इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- भारती सिंह की हालत खराब, रोते हुए बताया अपना हाल, ब्लड टेस्ट तक करवाने की आई नौबत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news actress tamannah bhatia tamanna bhatia instagram algorithm tamanna bhatia deepika padukone tamanna bhatia news
      
Advertisment