कौन हैं Asrani की पत्नी मंजू, जिन्हें एक्टर ने बताई थी अंतिम इच्छा, दोनों को नहीं थी कोई औलाद

Actor Asrani Wife: मशहूर एक्टर असरानी ने दिवाली के दिन इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में असरानी की पत्नी के बारे में बताते हैं.

Actor Asrani Wife: मशहूर एक्टर असरानी ने दिवाली के दिन इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में असरानी की पत्नी के बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Who is actor Asrani wife Manju know here all detail they had no children

Actor Asrani Wife

Actor Asrani Wife: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर असरानी ने दिवाली के दिन इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 84 वर्षीय असरानी ने दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच आखिरी सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की. मैनेजर के अनुसार, उन्हें चार दिन पहले मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके परिवार में अब सिर्फ पत्नी मंजू असरानी बची हैं. असरानी की कोई संतान नहीं थी. तो चलिए हम इस खबर में आपको असरानी की पत्नी के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

पत्नी को बताई थी आखिरी इच्छा

असरानी ने निधन से पहले अपनी आखिरी इच्छा पत्नी को बताई थी. उसी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार बेहद शांतिपूर्ण और निजी रूप से कर दिया गया. पत्नी मंजू ने उनकी इच्छाओं का पूरा सम्मान किया.

असरानी की पत्नी मंजू असरानी भी रही हैं जानी-मानी एक्ट्रेस

असरानी की पत्नी मंजू असरानी, जिनका पहले नाम मंजू बंसल था, 1970 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. उन्होंने असरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया. दोनों की मुलाकात फिल्मों ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ के दौरान हुई थी, जहां से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. 

शादी के बाद भी मंजू ने कुछ सालों तक फिल्मों में काम जारी रखा. दोनों ने साथ में ‘चांदी सोना’, ‘तपस्या’, ‘जान-ए-बहार’, ‘जुर्माना’, ‘नालायक’, ‘सरकारी मेहमान’ और ‘चोर सिपाही’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. मंजू असरानी न सिर्फ एक्ट्रेस रहीं, बल्कि उन्होंने 90 के दशक में निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा था. हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली. वो पिछले कई वर्षों से लाइमलाइट से दूर शांत जीवन जी रही थीं.

अब सिर्फ पत्नी, बहन और भतीजा हैं साथ

असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं थी. उनके परिवार में अब सिर्फ पत्नी मंजू असरानी, एक बहन और एक भतीजा हैं. दिग्गज एक्टर के निधन से परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी गहरा खालीपन आ गया है.

ये भी पढ़ें: Asrani के निधन से गहरे दुख में हैं PM मोदी, अनुपम खेर से राजपाल यादव और अक्षय कुमार तक, कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Who is Asrani Wife Manju Bansal Asrani passed away Asrani movie Actor Asrani Wife
Advertisment