अनंत अंबानी गोद में मुर्गी लिए 'द्वारकाधीश' का नारा लगाते आए नजर, जानिए क्यों 'दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां?

Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गोद में मुर्गी लिए हुए नजर आ रहे हैं. जानिए आखिर क्या है माजरा..?

Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गोद में मुर्गी लिए हुए नजर आ रहे हैं. जानिए आखिर क्या है माजरा..?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projecttbhtrg (45)

गोद में अनंत अंबानी मुर्गी लिए आए नजर

Anant Ambani Viral Video: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी इन दिनों जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए चर्चा में हैं. उनके साथ उनके बॉडीगार्ड और कई समर्थक और श्रद्धालु भी पदयात्रा कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उसमें अनंत अंबानी के साथ पदयात्रा में शामिल लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. कहा जा रहा है कि अनंत 10 अप्रैल को द्वारका में अपना जन्मदिन मनाएंगे.

अनंत अंबानी गोद में मुर्गी लिए आए नजर

Advertisment

इसी बीच अब अनंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपनी गोद में मुर्गी लिए नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में अलग-अलग तरह से सवाल उठ रहे हैं. तो बता दें कि अनंत अंबानी ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों की जान दोगुनी कीमत देकर बचाई है. 

अनंत ने 250 मुर्गियों की बचाई जान

दरअसल, यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में लगभग 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने तुरंत उस ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से बातचीत करके ट्रक में सवार सभी मुर्गियों की दोगुनी कीमत में खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि अब वे इन मुर्गियों की देखभाल करेंगे. इस दौरान, अनंत अंबानी ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया.  

बेजुबानों के लिए अनंत अंबानी का ये प्यार लोग लोग उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.  बता दें कि अनंत अंबानी को जानवरों से बहुत प्यार है. उन्होंने गुजरात में वन्यजीव संरक्षण केन्द्र भी स्थापित किया है. जहां, पिछले दिनों पीएम मोदी भी गए थे.

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित संग इंटीमेट सीन के दौरान बहक गया था एक्टर, काट दिए थे एक्ट्रेस के होंठ

Entertainment News in Hindi Viral Video Anant Ambani latest entertainment news anant ambani chicken viral video anant ambani walking tour
Advertisment