माधुरी दीक्षित संग इंटीमेट सीन के दौरान बहक गया था एक्टर, काट दिए थे एक्ट्रेस के होंठ

Actor bite madhuri lips during kissing scene: हम आपको बाॅलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटीमेट सीन करते समय इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस को घायल कर दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Pfgb fgvroject (44)

किसिंग सीन देते वक्त बहक गया था ये एक्टर

Actor bite madhuri dixit lips during kissing scene: बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब इंटीमेट सीन्स की जगह दो फूलों का मिलना या बतख दिखाई जाती थीं लेकिन अब वो समय जा चुका है. आज के दौर में फिल्मों और वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स होना आम बात हो गई है. अब फिल्मों में बोल्ड या इंटीमेट सीन्स नहीं होते हैं तो ऑडियन्स भी उन्हें देखना पसंद नहीं करती है. इस वजह से फिल्म में रोमांटिक सीन्स या किसिंग सीन्स तो आपको देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कई बार बॉलीवुड सितारे इंटीमेट सीन्स देते हुए आउट ऑफ कंट्रोल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. 

Advertisment

शूटिंग के वक्त अपना कंट्रोल खो बैठे था एक्टर 

ये किस्सा फिल्म 'दयावान' की शूटिंग से जुड़ा है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना नजर आए थे. फिल्म में विनोद और माधुरी के बीच में कई इंटीमेट सीन भी दिखाए गए थे. उनके किसिंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा हुई थी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस दृश्य की शूटिंग के वक्त विनोद अपना कंट्रोल खो बैठे थे.

विनोद खन्ना, माधुरी संग किसिंग सीन में इतना डूब गए थे की उनको ये ख्याल ही नहीं रहा की वह सिर्फ शॉट चल रहा है कहा जाता है कि विनोद खन्ना डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके थे, जिसके कारण माधुरी के पूरा मुंह खून से भर गया था. इस घटना के बाद वह सदमे में चली गई थीं.

इस सीन के लिए माधुरी ने लिए थे 1 करोड़

हालांकि बाद में इसको लेकर विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित से माफी मांगी थी.हालांकि माधुरी ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया था और उन्होंने ‘दयावान’ के डायरेक्टर फिरोज खान से वह सीन हटाने के लिए कहा था. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के मेकर्स ने माधुरी की बात को नकार दिया था. फिरोज ने माधुरी का ये बोलकर मुंह बंद करवा दिया था कि उन्होंने इस सीन के 1 करोड़ लिए है. वहीं जब ये फिल्म रिलीज हुई तो पर्दे पर छा गई. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. दोनों के इंटीमेट सीन ने पर्दे पर आग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें- 'सैफ के धर्म की इज्‍जत करो', ईद पर करीना कपूर की इस हरकत को देख भड़के फैंस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Madhuri Dixit Madhuri Dixit Vinod Khanna Madhuri Dixit Intimate Scene Dayavan Song Aaj Phir Tum Pe Movie liplock vinod khanna माधुरी और विनोद खन्ना इंटीमेट सीन
      
Advertisment