'सैफ के धर्म की इज्‍जत करो', ईद पर करीना कपूर की इस हरकत को देख भड़के फैंस

Kareena kapoor EID look: करीना कपूर खान जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. लेकिन करीना को अपने ईद लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

Kareena kapoor EID look: करीना कपूर खान जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. लेकिन करीना को अपने ईद लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (41)dds

करीना कपूर इस वजह से हुईं ट्रोल

Kareena kapoor EID look: करीना कपूर को फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. तभी तो पटौदी खानदान की बहुरानी जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. घर का कैजुअल लुक हो या फिर किसी आउट‍िंग का सीन, करीना हर बार फैंस को एक नया स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. हसीना का लुक आते ही लोगों के बीच छा जाता है. लेकिन इस बार ईद के मौके पर करीना का जो लुक सामने आया है, उसे देख लोगों का सिर घूम गया है.

Advertisment

पटौदी फैमिली ने इस अंदाज में मनाई ईद

जी हां, हाल ही में सैफ अली खान की बहन सबा और सोहा ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान पूरा पटौदी परिवार ईद के मौके पर एक साथ नजर आया. इन तस्वीरों में सभी ईद के लिए सजे-धजे नजर आए सिर्फ करीना कपूर को छोड़कर. ऐसे में करीना कपूर खान अपने ईद लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं.

करीना का लुक देख भड़के फैंस

जहां एक तरफ करीना की दोनों ननद सबा और सोहा सूट के साथ कानों में झुमके पहनकर सज- संवरकर ईद मनाने भाई के यहां पहुंची, तो वहीं दूसरी तरफ करीना कॉटन प्रिंटेड सूट सेट बिना कोई जूलरी के साथ पहने दिखीं. यही नहीं इस दौरान करीना ने अपने बालों को भी बिना किसी स्टाइलिंग के बन में बांध रखा है, जैसे माने उन्होंने बालों में तेल रखा रखा हो. वहीं इस दौरान करीना का नो मेकअप लुक दिखा. ऐसे में ईद के मौके पर एक्ट्रेस को इस अंदाज में देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

लोगों ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल

एक यूजर ने करीना के इस लुक को देखकर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा ' ये करीना को क्या हुआ है. ईद की खुशी नहीं है क्या. जरा ढंग के कपड़े पहन लेती', एक अन्य यूजर ने लिखा-  'देखने में अच्छी नहीं लग रही है.' एक यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है ईद पर सारा काम करीना ने किया है', वहीं एक यूजर ने लिखा- करीना ईद पर सेड वाइब दे रही है. सैफ के धर्म का सम्मान कीजिए जैसे वो आपके लिए पूजा करते हैं.' इसी तरह से तमाम फैंस करीना के लुक को देखकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की 'रेड 2' में इस फेमस एक्ट्रेस की एंट्री, डांस नंबर के लिए होंगी शामिल

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news kareena kapoor trolled kareena kapoor eid yellow floral kurta kareena kapoor eid look
      
Advertisment