/newsnation/media/media_files/2025/04/01/U0oACpyVhQ9SSESOSBc3.jpg)
Bollywood Actress Joins Ajay Devgn Starrer Raid: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया है जिसे इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूजर्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और अब दर्शक इसे देखने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं. हाल ही में फिल्म से सम्बंधित एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक फिल्म में मेकर्स ने एक नई एक्ट्रेस को शामिल करने का निर्णय लिया है.
तमन्ना भाटिया फिल्म में करेंगी आइटम नंबर
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है जिसके अनुसार 'रेड 2' के मेकर्स ने फिल्म के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को आइटम नंबर करने के लिए सेलेक्ट किया है, जिसमें वो फेमस रैपर सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की पूरी शूटिंग हो चुकी है, जिसे लेकर फिल्म निर्माताओं ने आखिर में ये डिसिशन लिया है कि फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक आइटम नंबर जोड़ा जाएगा जिसमें तमन्ना शामिल होंगी.
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाने में अजय देवगन उनके साथ नजर नहीं आने वाले हैं, जिसके अनुसार ये गाना रितेश देशमुख के किरदार के साथ फिल्माया जा रहा है, जिसकी शूटिंग अगले हफ्ते करने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
'रेड 2' के बारे में
अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ल, अमित सियाल और कई अन्य किरदार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया हैं जिन्होंने इसके पहले पार्ट का निर्देशन भी किया था. 'रेड 2' मई 1, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
फिल्म का फर्स्ट पार्ट 1980 के दशक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेंबर सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों के जरिए की गई छापेमारी पर आधारित था, जो भारतीय इतिहास में सबसे लंबी छापेमारी थी. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में इलियाना डिक्रूज शामिल थीं जिन्होंने, अजय देवगन की वाइफ की भूमिका में अपना रोल अदा किया था, जबकि सौरभ शुक्ला नेगेटिव किरदार में दिखे थे.
ये भी पढ़ें:
कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर खोया आपा, वायरल वीडियो पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us