/newsnation/media/media_files/2025/04/01/RRbWzztHMwzCoj3oe2nA.jpg)
Kartik Aaryan Gets Furious on The Set: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से लीक हो रही हैं. इसके कारण वो काफी ज्यादा ट्रेंड भी कर रहे हैं. इसी को लेकर अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला शामिल हैं.
कार्तिक आर्यन का सेट से वीडियो हुआ लीक
Anurag Basu shooting with Kartik Aaryan in Gangtok !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip
कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए गंगटोक में डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ शूट कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तेलुगु एक्ट्रेस श्रीलीला भी शामिल हैं. हाल ही में सेट से एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें कार्तिक स्टेज पर गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं, उनके साथ श्रीलीला भी पीछे नजर आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता कि इस फिल्म में वो उनके बैंड का हिस्सा हो सकती हैं.
इसके बाद वीडियो के अगले शॉट में अचानक से कार्तिक स्टेज पर बेहद गुस्से में नजर आते हैं जिसके बाद वो गिटार उठाकर सामने खड़े हुए आदमी के सिर पर तेजी से मारकर उसे नीचे गिरा देते हैं और बाद में खुद भी नीचे जम्प करते हुए दिखाई पड़ते हैं. कार्तिक का ये अवतार देखने के बाद कई लोगों ने उनका कम्पैरिजन 'कबीर सिंह' 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों के कल्ट कैरेक्टर्स से करके अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी है.
Aashiqui 3 Shooting
byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip
यूजर्स ने दिए कार्तिक आर्यन के नए अवतार पर अपने रिएक्शंस
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ नेटीजेंस ने वीडियो और कार्तिक के नेवर सीन बिफोर अवतार पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे कहा, 'यह 'रॉकस्टार' और 'कबीर सिंह' का मिश्रण लग रहा है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'आशिकी 'एनिमल' से मिलती है.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने ऑनलाइन लीक की जा रही फिल्म फुटेज कि बात को महत्व देते हुए अपना व्यू शेयर किया, एक टिप्पणी में लिखा था, 'लगता है पूरी फिल्म अभी ही देखूंगा इतना लीक हो गया है'.
फिल्म के बारे में
इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई हैं, हालांकि इसे कल्ट क्लासिक फ्रैंचाइजी 'आशिकी' का एक पार्ट भी बताया जा रहा हैं, लेकिन फिल्म के ओरिजिनल राइट्स ना होने की वजह से इस फिल्म का टाइटल 'आशिकी 3' की जगह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तू मेरी जिंदगी हैं' बताया जा रहा हैं, जिसे इस साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: