जब सलमान खान के जूतों पर इस शख्स ने कर दिया था पेशाब, सुपरस्टार ने गुस्से में जड़ दिया था जोरदार चांटा

When This Person Urinated On Salman Khan Shoes: कई साल पहले इंडस्ट्री में एक घटना हुई थी जब सलमान खान के जूतों पर एक शख्स ने पेशाब कर दिया था, और दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी.

When This Person Urinated On Salman Khan Shoes: कई साल पहले इंडस्ट्री में एक घटना हुई थी जब सलमान खान के जूतों पर एक शख्स ने पेशाब कर दिया था, और दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
When This Person Urinated On Salman Khan Shoes actor slapped him in anger know full story

When This Person Urinated On Salman Khan Shoes

When This Person Urinated On Salman Khan Shoes: इंडस्ट्री में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक घटना हुई थी कई साल पहले जब सलमान खान के जूतों पर एक शख्स ने पेशाब कर दिया था, और दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसके बाद सलमान खान ने गुस्से में आकर उन्हें जोरदार चांटा मार दिया था. अगर आप भी इस घटना के बारे में नहीं जानते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला. 

Advertisment

सलमान खान ने मार दिया था थप्पड़

दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और दिग्गज फिल्ममेकर और एक्टर सुभाष घई के बीच एक समय पर गंभीर विवाद हो गया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं. ये विवाद साल 2002 में एक पार्टी के दौरान हुआ था, जहां दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलमान खान ने सुभाष घई को थप्पड़ तक मार दिया था. हालांकि, अगले ही दिन सलमान को उनसे माफी भी मांगनी पड़ी थी.

क्या था पूरा मामला?

सलमान खान ने उस समय एक इंटरव्यू में इस घटना का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पार्टी के दौरान सुभाष घई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. सलमान के अनुसार, 'उसने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे पर प्लेट तोड़ दी, मेरे जूतों पर पेशाब कर दिया और मेरी गर्दन पकड़ ली. मैं खुद पर काबू नहीं रख पाया और फिर जो हुआ, वह सभी जानते हैं.' सलमान ने ये भी कहा था कि अगली सुबह उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने जाकर सुभाष घई से माफी मांगी.

सलीम खान ने करवाई थी सुलह

सलमान और सुभाष घई के बीच यह झगड़ा तब सुलझा जब सलमान के पिता सलीम खान बीच में आए. एक इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था, 'सुबह चाय के समय सलमान ने मुझसे घटना के बारे में बताया. मैंने पूछा कि क्या उसे अपनी गलती का एहसास है. उसने स्वीकार किया और शराब को दोषी ठहराया. मैंने कहा कि उसे तुरंत सुभाष घई को फोन करके माफ़ी मांगनी चाहिए.'

अब अच्छा है रिश्ता

वहीं इस घटना के बाद दोनों के बीच रिश्ते सुधर गए. साल 2008 में सुभाष घई ने सलमान खान को लेकर फिल्म युवराज बनाई. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन ये इस बात का संकेत था कि दोनों के बीच अब कोई मनमुटाव नहीं है. आज सलमान खान और सुभाष घई के बीच दोस्ताना रिश्ता है, और ये घटना सिर्फ एक पुरानी याद बनकर रह गई है. 

ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु से सोहा अली खान और नेहा धूपिया तक, इन एक्ट्रेसेस ने फादर्स डे पर अपने पिता पर लुटाया प्यार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Subhash Ghai When This Person Urinated On Salman Khan Shoes Salman Khan Subhash Ghai Fight Salman Khan Slapped Subhash Ghai
      
Advertisment