बिपाशा बसु से सोहा अली खान और नेहा धूपिया तक, इन एक्ट्रेसेस ने फादर्स डे पर अपने पिता पर लुटाया प्यार

Celebs Post On Father's Day 2025: आज हर जगह फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में स्टार्स भी फादर्स डे पर अपने पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आए.

Celebs Post On Father's Day 2025: आज हर जगह फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में स्टार्स भी फादर्स डे पर अपने पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bipasha Basu to Soha Ali Khan and Neha Dhupia these actresses showered love on their fathers on Fathers Day

Celebs Post On Father's Day 2025

Celebs Post On Father's Day 2025: आज 15 जून को हर तरफ फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई इस दिन अपने पिता को अलग-अलग अंदाज में विश कर रहा है. वहीं इस लिस्ट में स्टार्स का नाम भी शामिल है. जी हां, बिपाशा बसु से लेकर सोहा अली खान और नेहा धूपिया तक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए भावुक नोट लिखा है. चलिए आपको बताते हैं किस एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट शेयर की है.

Advertisment

सोहा अली खान ने शेयर की तस्वीरें

सोहा अली खान ने अपने पिता और ससुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जिन पिता को हम याद करते हैं और जिनसे हम जुड़े हुए हैं -हम आपसे बहुत प्यार करते हैं... हैप्पी हैप्पी फादर्स डे.’

नेहा धूपिया ने पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी फादर्स डे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इसमें वो अपने पिता पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रही हैं. नेहा ने इस पोस्ट में लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं पापा, मैं आपके और आपके प्यार के बिना कुछ भी नहीं हूं.' पिता के अलावा एक्ट्रेस ने पति अंगद के लिए भी अपने बच्चों की तरफ से एक खास नोट लिखा है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

बिपाशा बसु ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

साथ ही एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी फादर्स डे पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक में वो अपने पिता संग नजर आईं और दूसरी में करण अपनी बेटी देवी को लाड लड़ाते दिखे. फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'हम लकी गर्ल्स हैं. हैप्पी फादर्स डे..'

अथिया ने किया विश 

इसके साथ ही अथिया शेट्टी ने भी फादर्स डे पर अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें उनकी लाड़ली बेटी के पैर नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के पति केएल राहुल उसे सहलाते दिखे. वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप बेस्ट हैं, हम आपको याद कर रहे हैं. दरअसल केएल राहुल का अपनी बेटी के साथ ये पहला फादर्स डे है, लेकिन वो अपने काम की वजह से उसके साथ नहीं है. अथिया ने पिता और ससुर के साथ भी फोटो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया.

dfgdf

ये भी पढ़ें: सीट 11A का रहस्य, दो विमान हादसे में बची सिर्फ एक ही सीट पर बैठी दो ज़िंदगियां, हैरान कर देने वाला संयोग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Fathers Day Bollywood Celebrated Fathers Day Father's Day 2025 Celebs Post On Father's Day 2025
      
Advertisment