/newsnation/media/media_files/2025/06/15/cnwcrsVrwV8fLJd0J67W.jpg)
Plane 11A Seat Mystery
Plane 11A Seat Mystery: दुनिया में ऐसे कई इत्तेफाक होते हैं, जिनपर विश्वास करना बेहद मुश्किल हो जाता है. साथ ही इस तरह के चमत्कार अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसे में हाल ही में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में भी एक बड़ा चमत्कार हुआ. जहां इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, तो वहीं इस हादसे में एक इंसान जिंदा बच गया. वहीं आज से 27 साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसमें एक थाई एक्टर और सिंगर जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक की जान बची थी. जी हां, ये बात बिलकुल सच है. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक, जिनके साथ भी ये चमत्कार हुआ था.
कौन हैं जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक?
आपको बता दें कि जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक एक पॉपुलर थाई सिंगर और एक्टर हैं. 9 मार्च 1978 को दक्षिणी थाईलैंड के नाखोन सी थम्मारत में एक थाई चीनी परिवार में जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक का जन्म हुआ था. साल 1995 में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्होंने RS प्रमोशन के साथ अपना पहला स्टूडियो एल्बम दाई वेला, जेम्स रिलीज किया था, जो पॉपुलर हुआ था.
थाई एयरवेज हादसे में जिंदा बचे थे रुआंगसाक
वहीं थाई एक्टर और सिंगर रुआंगसाक लोयचुसाक, जो 1998 के थाई एयरवेज हादसे में जीवित बचे थे, ने हाल ही में एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे की ख़बर पढ़ी थी, लेकिन उन्हें जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली लगी, वो ये थी कि हादसे में बचने वाले एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश ठीक उसी सीट 11A पर बैठे थे, जिस पर Ruangsak Loychusak 26 साल पहले बैठे थे.
बता दें, 1998 में जब Ruangsak सिर्फ 20 साल के थे, थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन Ruangsak चमत्कारिक रूप से बच गए. अब 47 साल की उम्र में उन्होंने कहा, 'जब मुझे ये समानता पता चली, मेरे शरीर में सिहरन दौड़ गई, उन्होंने विश्वास के प्रति गहरी संवेदनाएं भी ज़ाहिर कीं.
ये भी पढ़ें: नैन-नक्श से लेकर कद-काठी तक, इन स्टारकिड्स में दिखती हैं उनके पिता की परछाईं, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा