नैन-नक्श से लेकर कद-काठी तक, इन स्टारकिड्स में दिखती हैं उनके पिता की परछाईं, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा

Father's Day 2025: आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हूबहू अपने पिता की तरह दिखते हैं.

Father's Day 2025: आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हूबहू अपने पिता की तरह दिखते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Jun-2025-10-25-AM-7081

ये स्टारकिड्स हैं अपने पापा की कार्बन कॉपी

Father's Day 2025: इस साल आज यानि 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हूबहू अपने पिता की तरह दिखते हैं. वहीं इनमें से कुछ स्टारकिड्स तो ऐसे हैं, जो सिर्फ पापा ही तरह दिखते ही नहीं है, बल्कि पॉपुलैरिटी के मामले में भी अपने पिता से कुछ कम नहीं हैं. देखें पूरी लिस्ट...

Advertisment

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

New Project - 2025-06-15T102046.709

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम छोटे नवाब यानि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान का है, जो अपने पापा की ही कार्बन कॉपी लगते हैं. इब्राहिम की हाइट से लेकर नैन-नक्श तक सैफ से काफी हद तक मेल खाती है. इब्राहिम को देख अक्सर उनकी युवा दिनों के सैफ के लुक से तुलना की जाती है. वहीं इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

आर्यन खान (Aryan Khan) 

New Project - 2025-06-15T102035.783

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान बिल्कुल भी अपने पिता की तरह ही दिखते हैं. उनकी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, तो लोगों को शाहरुख खान की जवानी के दिन याद आ जाते हैं. जवानी में शाहरुख हूबहू आर्यन जैसे ही दिखते थे. वहीं आर्यन खान भी सोशल मीडिया स्टार हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.

यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja)

New Project - 2025-06-15T102105.820

गोविंदा अपने जवानी के दिनों में यशवर्धन जैसे दिखते थे. दोनों में काफी समानताएं हैं. इसके अलावा यश पिता की तरह काफी शानदार डांस भी करते हैं. यश कि भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.

अरहान खान (Arhaan Khan)

New Project - 2025-06-15T102401.113

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अरहान लुक्स के मामले में अपने पिता पर ही गए हैं.

निर्वाण खान (Nirvaan Khan)

New Project - 2025-06-15T102351.387

सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी अपने पिता की तरह दिखते हैं. उनकी नाक-नक्श और कद-काठी हूबहू सोहेल से मेल खाती है.  

ये भी पढ़ें- संजय दत्त बेटी के मुंह से ये शब्द सुनकर हो गए थे आगबबूला, गुस्से में पत्नी की परवरिश पर उठा दिया था सवाल

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news Saif Ali Khan ibrahim ali khan Govinda Aaryan Khan yashvardhan ahuja Father's Day 2025
      
Advertisment