संजय दत्त बेटी के मुंह से ये शब्द सुनकर हो गए थे आगबबूला, गुस्से में पत्नी की परवरिश पर उठा दिया था सवाल

Father's Day special: आज हम आपको उस मशहूर एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने बचपन में उन्हें पापा की जगह अंकल कह दिया था. इसके बाद एक्टर का जो हाल हुआ आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

Father's Day special: आज हम आपको उस मशहूर एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने बचपन में उन्हें पापा की जगह अंकल कह दिया था. इसके बाद एक्टर का जो हाल हुआ आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-15T095207.961

संजय दत्त बेटी के मुंह से ये शब्द सुनकर हो गए थे आगबबूला

Father's Day special: संजय दत्त की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में भी खूब उथल-पुथल हुई. संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से की थी. ऋचा शर्मा-संजय दत्त से पहली बार फिल्म 'आग ही आग' के सेट पर मिलीं. जहां दोनों को एक-दूसरे को करीब से जानने का मौका मिला और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर शादी कर ली. शादी के बाद संजय दत्त-ऋचा शर्मा की लाइफ अच्छी चल रही थी. दोनों के यहां बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम त्रिशाला रखा.

Advertisment

अपनी बेटी ने कह दिया था अंकल

लेकिन आज हम आपको संजय-ऋचा शर्मा की लव स्टोरी के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी त्रिशाला दत्त से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. ये किस्सा त्रिशाला के बचपन से जुड़ा है, जब वह संजय दत्त को पापा की जगह अंकल कहती थीं. ऐसे में अपनी बेटी के मुंह से खुद के लिए अंकल सुनकर संजय दत्त आगबबूला हो गए थे. इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने ऋचा शर्मा से काफी झगड़ा भी किया था. इस बात का खुलासा संजय दत्त एक इंटरव्यू में भी कर चुके हैं.

ऋचा पर फूटा था संजय का गुस्सा

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि त्रिशाला बचपन में उन्हें पिता नहीं बल्कि काफी बार अंकल कहकर पुकारती थीं. बेटी के मुंह से खुद के लिए अंकल सुनना संजय दत्त को बिलकुल भी रास नहीं आया. संजय दत्त त्रिशाला से इस बात को लेकर काफी नाराज हुए, लेकिन अपनी पत्नी ऋचा पर भी संजय दत्त का गुस्सा फूटा. संजय दत्त ने बताया कि वो ऋचा पर इस बात को लेकर बहुत गुस्सा हुए थे कि वो बेटी की सही से परवरिश नहीं कर रही है.

संजय ने खुद किया था खुलासा

संजय ने कहा था कि, 'मैं बहुत नाराज था और मैंने ऋचा से इस बारे में पूछा. अगर मैं नहीं भी रहूं तो क्या ऋचा की ये जिम्मेदारी नहीं कि मेरी यादों को मेरे बच्चे के दिमाग में जिंदा रखे?' मैंने ऋचा से कहा, 'अगर मैं तुम्हारी जगह होता और सिचुएशन उलट होती, तो मैं ये पक्का करता कि तुम्हारी यादों को जिंदा रखा जाए. उसने ऐसा कभी नहीं किया.'  

यूएस में रहती हैं त्रिशाला

बता दें कि मां ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन होने के बाद से त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास यूएस में रही हैं. उनकी परवरिश वहीं हुई हैं. हालांकि संजय दत्त अक्सर टाइम निकालकर अपनी बेटी से मिलने जाते हैं. कई बार त्रिशाला खुद भी पापा से मिलने मुंबई आती हैं. इस दौरान की वो तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने किया कुछ ऐसा, देख भर आईं फैंस की आंखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news Trishala Dutt Trishala Dutt sanjay dutt Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt sanjay dutt first wife Father's Day 2025 when sanjay dutt daughter trishala called him uncle not dad
      
Advertisment