Ranveer Singh: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का पहला लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर और एक्शन सीन्स को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. रणवीर इस फिल्म से करीब 6 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. वहीं एक्टर की फिल्म को लेकर चर्चा है कि इसका बजट करीब 250 करोड़ है और ये एक एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम आदित्य धर ने किया है.
Advertisment
'धुरंधर' से की जा रही कमबैक की उम्मीदें
वहीं रणवीर सिंह की पिछली कुछ फिल्में- 'सर्कस', 'जयेशभाई जोरदार', और '83' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं थीं. वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 2023 में दर्शकों का ध्यान तो खींचा, लेकिन कमाई के लिहाज से उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. वहीं, 2019 में आई 'गली बॉय' रणवीर के करियर की एक बड़ी हिट रही, जिसने 235 करोड़ की कमाई की थी. जिसके अब 'धुरंधर' से उन्हें उसी स्तर की सफल वापसी की उम्मीद है.
आदित्य धर और रणवीर की जोड़ी में कितना दम?
आदित्य धर, जो कि 2019 की ब्लॉकबस्टर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक हैं. बता दें कि इस फिल्म ने ₹244 करोड़ की कमाई की थीं. ऐसे में इस बार 'धुरंधर' के ज़रिए रणवीर सिंह को नया मुकाम दिलाने की तैयारी में हैं. आदित्य एक जाने माने निर्देशक के साथ-साथ अनुभवी लेखक भी हैं. वहीं उनकी पत्नी यामी गौतम भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
'धुरंधर' के ट्रेलर में दिखा रणवीर का धांसू एक्शन
रणवीर सिंह ने फिल्म के 2 मिनट 39 सेकंड लंबे ट्रेलर में जोरदार एक्शन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस दिखाया है. ट्रेलर को रिलीज के महज 4 घंटे में कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं बता दें कि फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी नजर आएंगे. सारा अर्जुन, जो पहले एक चर्चित चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, अब इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी.
रणवीर सिंह का संघर्ष: कास्टिंग काउच का सामना
आज सुपरस्टार बन चुके रणवीर सिंह ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है. जी हां, एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. एक फिल्ममेकर के नाम पर मिले व्यक्ति ने उनसे शारीरिक संबंध के बदले काम देने की मांग की थी.
हालांकि, रणवीर ने इन मुश्किल अनुभवों को पीछे छोड़ते हुए साल 2010 में 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू किया, जो हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'रामलीला', 'गुंडे', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' जैसी हिट फिल्में दीं.
5 दिसंबर 2025 का है इंतजार
ऐसे में रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' अब 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनके जन्मदिन पर आए इस ट्रेलर को फैंस के लिए एक खास तोहफा माना जा रहा है. अब देखना ये है कि क्या रणवीर सिंह इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे?