जब एक्ट्रेस पेड़ के पीछे बदलने जा रही थी कपड़े, तो अमिताभ बच्चन ने चिल्लाकर हसीना को अपने पास बुला लिया

Actress On Amitabh Bachchan: हाल ही में एक बड़ी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. वहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की है.

Actress On Amitabh Bachchan: हाल ही में एक बड़ी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. वहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
When this actress was going change her clothes behind tree Amitabh Bachchan shouted and called actress to him

Actress On Amitabh Bachchan

Actress On Amitabh Bachchan: वैसे तो इंडस्ट्री में आए दिन स्टार्स कई ऐसे खुलासे करते रहते हैं, जिन्हें सुनकर काफी हैरानी होती है. इसी बीच एक बड़ी एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. वहीं उन्होंने अपने लाइव सेशन के दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया है कि जब उन्हें पेड़ के पीछे कपड़े बदलने के लिए कहा गया था तो कैसे अमिताभ बच्चन चिल्ला पड़े थे. 

Advertisment

अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्ट्रेस शोभना की. शोभना ने नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म ने करीब 1000 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की हो. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम लाइव जाकर फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया. 

अमिताभ को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

दरअसल, अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए शोभना ने कहा, 'तब से अब तक, अमिताभ बच्चन वैसे ही हैं. शोभना ने अमिताभ बच्चन को सबसे विनम्र कलाकार बताया. उन्होंने कहा, 'एक चीज जो महान एक्टर्स को एक साथ बांधती है, वो है उनकी विनम्रता'. वहीं इस लाइव सेशन में शोभना ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अहमदाबाद में गाना शूट किया था.

'पेड़ के पीछे बदल सकती हैं कपड़े'

शोभना ने कहा, 'मैं बच्चन सर के बारे में एक किस्सा बताती हूं जब बहुत साल पहले मैंने अहमदाबाद में उनके साथ एक गाना शूट किया था, तो गाने के लिए मेरे पास बहुत सारे कपड़े थे. बच्चन सर के पास अपनी कारवां थी और पूरा अहमदाबाद रुक गया था, क्योंकि सब अमिताभ बच्चन को देखने आ गए थे. मैंने जब उनसे पूछा कि मेरी कारवां कहां है क्योंकि मुझे बहुत से कॉस्ट्यूम बदलने थे...किसी ने सेट पर कहा कि ये केरला से हैं, ये लोग बहुत आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं, ये पेड़ के पीछे बदल सकती हैं कपड़े.'

कल्कि के बारे में क्या कहा? 

सोभना ने आगे बताया, 'बच्चन सर ने ये अपनी वॉकी-टॉकी पर सुना और वो तुरंत बाहर आए और चिल्लाने लगे, किसने कहा ये? और इसके बाद उन्होंने मुझे अपने कारवां में बुलाया और वो बाहर आ गए. वहीं कल्कि के बारे में बात करते हुए शोभना ने बताया कि इतना भारी प्रोस्थेटिक मेकअप होने के बाद भी वो खड़े होकर सबको ग्रीट करते थे. 

ये भी पढ़ें: 13 साल बड़े एक्टर के साथ इस हसीना ने दिए थे भर-भरकर इंटीमेट सीन्स, इंडस्ट्री में मच गया था हंगामा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actress shobhna On Amitabh Bachchan Actress shobhna Amitabh Bachchan
      
Advertisment