13 साल बड़े एक्टर के साथ इस हसीना ने दिए थे भर-भरकर इंटीमेट सीन्स, इंडस्ट्री में मच गया था हंगामा

Bollywood Actress Intimae Scene: इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिन्होंने एक समय में अपने से 13 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स किए और हर तरफ हंगामा मच गया था.

Bollywood Actress Intimae Scene: इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिन्होंने एक समय में अपने से 13 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स किए और हर तरफ हंगामा मच गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
prachi desai gave lot of intimate scenes with actor ram Kapoor 13 years older than her

prachi desai Intimae Scene

Bollywood Actress Intimae Scene: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई ऐसी अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा है. इनमें से कुछ ने इंटीमेट सीन्स देकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी अदाकारा की, जिन्होंने बॉलीवुड में तो साफ-सुथरे रोल निभाए, लेकिन छोटे पर्दे पर अपने इंटीमेट सीन्स से तहलका मचा दिया था. तो चलिए हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

टीवी सीरियल ‘कसम से’ से मिली पहचान

दरअसल, ये हैं प्राची देसाई, जिनका नाम आज भी फैंस के दिलों में खास जगह रखता है. बता दें, प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उनका सबसे चर्चित शो था ‘कसम से’, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं इस शो ने रातों-रात प्राची देसाई को घर-घर पहचान दिला दी. उनके को-स्टार थे राम कपूर, जो उम्र में प्राची से करीब 13 साल बड़े थे. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

लिप लॉक सीन ने मचाया था बवाल

वहीं ‘कसम से’ के एक सीन में प्राची और राम कपूर को लिप लॉक करना था, जिसे शो की निर्माता एकता कपूर ने बड़ी खूबसूरती से फिल्माया था. उस वक्त छोटे पर्दे पर ऐसी हिम्मत और बोल्ड सीन्स कम ही देखने को मिलते थे. इस लिप लॉक सीन ने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया और प्राची देसाई की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ.

हॉट सीन्स ने दिलाई खूब फेम

वहीं इस इंटीमेट सीन के बाद प्राची देसाई टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहीं. हालांकि, इस तरह के सीन्स देने के बाद भी उन्होंने अपने करियर को संभालते हुए अपनी छवि को लेकर सजगता बरती. ‘कसम से’ के बाद प्राची ने बॉलीवुड में भी कदम रखा, जहां उन्हें बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में से एक रोहित शेट्टी के साथ जोड़ा जाने लगा.

रोहित शेट्टी के साथ जुड़ा नाम

जी हां, कुछ समय तक ये खबरें मीडिया में आईं कि प्राची देसाई और रोहित शेट्टी के बीच कुछ खास संबंध थे, जिसकी वजह से रोहित शेट्टी की शादी टूटने की कयास लगने लगे. हालांकि ये सब अफवाहें थीं, लेकिन इन खबरों का प्राची के करियर पर असर पड़ा. बॉलीवुड में कुछ फिल्मों के बाद प्राची देसाई अचानक मीडिया से दूर हो गईं. हालांकि टीवी की दुनिया में आज भी उनके फैंस उन्हें बहुत याद करते हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने इस टीवी हीरो के साथ किया ऐसा बर्ताव, एक्टर ने खोली बिग बी की पोल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi prachi desai prachi desai films Prachi Desai Intimae Scene Prachi Desai Intimae Scene With Ram Kapoor Prachi Desai Ram Kapoor
      
Advertisment