अमिताभ बच्चन ने इस टीवी हीरो के साथ किया ऐसा बर्ताव, एक्टर ने खोली बिग बी की पोल

TV Actor on Amitabh Bachchan: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर ने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग अपनी मुलाकात के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि बिग बी का उनके साथ कैसा बर्ताव था.

TV Actor on Amitabh Bachchan: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर ने हाल ही में अमिताभ बच्चन संग अपनी मुलाकात के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि बिग बी का उनके साथ कैसा बर्ताव था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amit ji (1)

TV Actor on Amitabh Bachchan

TV Actor on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब 50 सालों से इंडस्ट्री पर काम कर रहे हैं. अपने इस करियर के दौरान बिग बी ने कई स्टार्स संग काम किया है. हर कोई उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहता है और बिग बी की तारीफ करता है, लेकिन इस बार कुछ और सुनने को मिल रहा है. हाल ही में टीवी के सबसे फेमस शो 'भाबी जी घर पर हैं' के एक्टर सानंद वर्मा ने अमिताभ संग अपने काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि बिग बी ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया. 

Advertisment

पहली मुलाकात बनी यादगार

सानंद वर्मा ने टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है. अब कुछ समय पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया और इस बारे में उन्होंने अपना  एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- 'मैंने कौन बनेगा करोड़पति' के एक प्रोमो शूट के दौरान जब पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया तो उन्होंने मुझे बेटे जैसा सम्मान और अपनापन दिया. हमारे बीच करीब तीन घंटे बातचीत भी हुई. उस वक्त मुझे लगा कि बच्चन साहब कितने सिंपल और बड़े दिल वाले इंसान हैं. उस दिन मुझे बहुत खास महसूस हुआ और वो पल मेरे करियर का यादगार हिस्सा बन गया.'

दूसरी मुलाकात में किया इग्नोर

सानंद वर्मा ने आगे अमिताभ संग अपनी दूसरी मुलाकात के बारे में कहा- 'लेकिन जब मैं उनसे एक ऐड शूट पर दूसरी बार मिला, तब वो मुझसे काफी बुरी तरह से पेश आए. शूट खत्म होने के बाद मैं उनके पास गया और बोला कि मैं अपने आप को बहुत नसीब वाला मानता हूं कि मुझे आपके साथ दो बार काम करने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने मेरी तरफ नहीं देखा, वो बस एक पेंटिंग को देखते रहे. उन्होंने बिना मुझे देखे कहा कि भगवान करे आपको तिबारा मेरे साथ काम करने का मौका मिले.' सानंद ने कहा- 'मेरे मन में आज भी अमिताभ बच्चन के लिए उतनी इज्जत और प्यार है.'

ये भी पढ़ें- 'बिन ब्याहे राजेश खन्ना के साथ बीवी बनकर रहती थी', दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Actor Amitabh bachchan bhabhi ji ghar par hain मनोरंजन न्यूज़ saanand verma
      
Advertisment