'बिन ब्याहे राजेश खन्ना के साथ बीवी बनकर रहती थी', दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की गर्लफ्रेंड को लेकर किया ये खुलासा

Rajesh khanna love story: क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया से पहले किसी और एक्ट्रेस संग शादी कर के अपना घर बसाना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया.लेकिन फिर भी वह उनके आखिरी समय में उनके साथ रहीं.

Rajesh khanna love story: क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया से पहले किसी और एक्ट्रेस संग शादी कर के अपना घर बसाना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया.लेकिन फिर भी वह उनके आखिरी समय में उनके साथ रहीं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T162625.674

दिग्गज एक्ट्रेस ने काका की गर्लफ्रेंड को लेकर कही ऐसी बात

Rajesh khanna love story: राजेश खन्ना का दिल डिंपल कपाड़िया से पहले अंजू महेंद्रू के लिए धड़कता था. काका अंजू पर दिलोजान से फिदा थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन फिर 7 साल तक काका संग रिश्ते में रहने के बाद अंजू ने उनसे शादी से इंकार कर दिया था.खबरों की माने तो अंजू ने राजेश खन्ना से शादी करने से इसलिए इंकार कर दिया था क्योंकि वह चाहते थे कि अंजू काम करने के सपने छोड़कर उनके साथ शादी करके घर बसा लें. यही वजह है कि अंजू ने राजेश खन्ना को शादी के लिए मना कर दिया था. इसी बीच में 1971 में अंजू का नाम क्रिकेटर इम्तियाज अली के साथ जुड़ा, तो 1972 में वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ भी उनके अफेयर की खबरें आई. जिसके बाद राजेश खन्ना इस कदर खफा हुए कि उन्होने अंजू से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ लिया.

Advertisment

ब्रेकअप के 15 साल तक नहीं हुई थी दोनों में बातचीत

इस ब्रेकअप के एक साल बाद ही राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और अंजू से लगभग 15 साल बातचीत नहीं की. लेकिन 1988 में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू फिर दोस्त बन गए. तब अंजू ने ये भी माना कि 1971 में राजेश खन्ना के साथ शादी का प्रस्ताव उन्होने अपने बचपने के कारण ठुकराया दिया था. साल 2012 तक अंजू और राजेश खन्ना दोस्त बने रहे .12 जुलाई 2012 को जब राजेश खन्ना दुनिया को अलविदा कह गए तब भी अंजू एक अच्छी दोस्त की तरह उनकी अंतिम यात्रा में साथी बनकर चली थीं. 

बिना शादी पत्नी की तरह रहती थी

वहीं अब हाल ही में मुमताज ने दोनों के रिश्ते पर खुलकर बात की है. मुमताज ने राजेश खन्ना के जीवन में महेंद्रू के रोल के बारे में बताया, जो विवाहित न होने के बावजूद एक जीवनसाथी की तरह थीं. मुमताज ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह उनके लिए एक पत्नी की तरह थी.  वहीं रहते थे, संभलाते थे. वह उनका मनोरंजन करती थी. उनको ड्रिंक, खाना पीना, उनका घर संभालना सब करती थी. बिना शादी के पत्नी होती है ना, वह ऐसी ही थी.'

मुमताज ने गर्लफ्रेंड और पत्नी में बताया फर्क

मुमताज ने इंटरव्यू में आगे कहा कि 'किसी भी रिश्ते में प्यार सबसे ऊपर होना चाहिए, जिससे पत्नी की तुलना में गर्लफ्रेंड का मान कम नहीं होनी चाहिए.' उन्होंने कहा- 'जब इंसान एक दूसरे से प्यार करता है, वो शादी से ज्यादा जरूरी है. कितने लोग शादी करके छोड़ देते हैं लेकिन गर्लफ्रेंड पत्नी से कम क्यों होती है. जो संबंध बीवी के साथ होता है वही गर्लफ्रेंड के साथ होता है. बस फर्क इतना है कि पत्नी को 10 बच्चे पैदा करने का हक होता है, जबकि गर्लफ्रेंड को नहीं होता है.' अंजू और राजेश खन्ना के रिश्ते पर मुमताज द्वारा दिया गया ये बयान इस वक्त चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्टर का मां संग वायरल हुआ था ऐसा वीडियो, जिसे देख लोगों ने उड़ा दी थी अफेयर की खबरें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rajesh Khanna Rajesh khanna affairs rajesh khanna anju mahendru love story mumtaz talk about rajesh khanna
      
Advertisment