Sanjeev Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई किस्से कहानियां हैं, जिन्हें सुनकर कई बार उनपर यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस खबर में हम भी आपको सिनेमा जगत के एक ऐसे ही सुपरस्टार का एक किस्सा बताने वाले हैं, जिन्होंने बहुत पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर ली थी. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजीव कुमार. तो चलिए आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आपको उनके बारे में बताते हैं.
47 साल की उम्र कहा था दुनिया को अलविदा
एक्टर संजीव कुमार के करीबी और चाहने वाले प्यार से उन्हें हरि भाई कहकर पुकारते थे, आज भी अपनी शानदार फिल्मों जैसे 'अंगूर' और 'शोले' के लिए याद किए जाते हैं. हालांकि, उनका फिल्मी करियर उतना ही शानदार था, जितना छोटा. महज 47 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
खुद की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी
सबसे हैरानी की बात ये है कि संजीव कुमार को खुद इस बात का आभास था कि उनकी उम्र लंबी नहीं होगी. उन्होंने सालों पहले अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी, जो आगे चलकर सच साबित हुई. इसका जिक्र उनकी बायोग्राफी ‘An Actor’s Actor: The Authorized Biography of Sanjeev Kumar’ में लेखक हनीफ जाफरी ने किया है.
'मैं 50 से ज्यादा नहीं जी पाऊंगा'
वहीं किताब में संजीव कुमार और एक्ट्रेस तबस्सुम के बीच हुई एक बातचीत का भी ज़िक्र है. जब तबस्सुम ने उनसे पूछा कि उन्होंने कम उम्र में ही बुजुर्गों के किरदार इतनी सहजता से कैसे निभा लिए, तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा था, 'मैं बूढ़ा नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि हमारे परिवार के किसी मर्द ने 50 की उम्र पार नहीं की है. मैं 50 से ज्यादा नहीं जी पाऊंगा इसलिए मैंने स्क्रीन पर ही बुढ़ापे का अनुभव कर लिया है.'
संजीव कुमार की ये बात सच साबित हुई. 6 नवंबर 1985 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनकी मौत के छह महीने बाद, उनके भाई किशोर का भी निधन हो गया. संजीव कुमार भले ही शारीरिक रूप से आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनका अभिनय और उनकी सोच आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा हैं.
ये भी पढ़ें: 'अगर तुमने शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी', फराह खान ने बताया कैसा था विवाह को लेकर उनकी मां का रिएक्शन