'अगर तुमने शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी', फराह खान ने बताया कैसा था विवाह को लेकर उनकी मां का रिएक्शन

Farah Khan On Her Life: फराह खान ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

Farah Khan On Her Life: फराह खान ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Farah Khan told how her mother reacted when she talked about marriage she said If you get married wi

Farah Khan On Her Life

Farah Khan On Her Life: फिल्म निर्माता, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान ने हाल ही में मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा उर्फ 'द रिबेल किड' के साथ एक यूट्यूब व्लॉग में अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए हैं. जी हां, अपने सादगीभरे अंदाज और लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली फराह ने बातचीत के दौरान अपने करियर, पर्सनल लाइफ और यूट्यूब की दुनिया में कदम रखने को लेकर कई मुद्दों पे खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

शादी को लेकर ये थी फराह की सोच 

बता दें, व्लॉग की शुरुआत एक दिलचस्प मोड़ पर हुई जब अपूर्वा ने बताया कि वो अभी से शादी के बारे में सोच रही हैं. तो इस पर फराह ने चौंकते हुए तुरंत सलाह दी, 'इतनी कम उम्र में कभी शादी मत करना'. उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 23 साल की उम्र में वो खुद भी शादी करना चाहती थीं. उस समय उन्हें लगता था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है. फराह ने कहा, 'मेरी मां ने तब मुझे चेतावनी दी थी, 'अगर तुमने इतनी कम उम्र में शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी.

वहीं फराह खान ने उस पल को याद करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'दूसरे माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी कर लें और तुम मेरी दुश्मन हो.' हालांकि, आज वो मानती हैं कि देर से शादी करना उनके लिए वरदान साबित हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं आभारी हूं कि मेरी शादी 40 की उम्र में हुई. मेरे तीन खूबसूरत बच्चे हैं, एक अच्छा पति है और मैं बहुत खुश हूं. 40 की उम्र में आप जो चाहें कर सकते हैं.'

शिरीष कुंदर से प्यार और शादी 

आपको बता दें कि फराह खान की मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के सेट पर शिरीष कुंदर से हुई थी, जो उस समय एडिटर थे. शिरीष 21 फिल्मों का एडिटिंग कर चुके हैं और उन्होंने फिल्म 'जान-ए-मन' से निर्देशन में कदम रखा. फराह और शिरीष की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, खासकर इसलिए क्योंकि फराह उम्र में शिरीष से आठ साल बड़ी हैं.

वहीं जब अपूर्वा ने सवाल किया कि क्या इतने साल डेटिंग करने के बाद भी शादी करना ठीक है, तो फराह ने जवाब दिया, 'शादी करने के लिए कोई तारीख नहीं होती. तुम सिर्फ 23 साल की हो. तुम्हारा दिमाग अभी विकसित हो रहा है'. वहीं इससे पहले कि वो बात पूरी कर पातीं, अपूर्वा ने मजाक में कहती हैं, 'मेरा दिमाग 13 की उम्र में ही रुक गया था.'

बॉलीवुड से यूट्यूब तक का सफर

इसके अलावा, फराह ने फिल्मों से यूट्यूब की ओर रुख करने को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने फिल्म स्क्रिप्ट लिखी थीं, लेकिन स्टार्स की डेट्स का वेट करना मुझे टेंशन देता था. लोग सोचते हैं कि मशहूर होने के बाद कोई चिंता नहीं रहती, लेकिन ऐसा नहीं है. सबसे बड़े सितारे भी टेंशन में रहते हैं.'

यूट्यूब चैनल शुरू करने के अपने अनुभव के बारे में फराह ने कहा, 'मुझे कई बार ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने साफ कहा कि मैं ये तभी करूंगी जब ये मेरी शर्तों पर होगा. मैं टॉक शो या पॉडकास्ट नहीं करना चाहती थी. मैंने कहा, मैं अपने कुक को लेकर कुकिंग व्लॉग बनाऊंगी और ये काम कर गया'. वहीं उन्होंने हंसते हुए कहा, 'दूसरे व्लॉग तक हमें सिल्वर बटन मिल गया था और फिर गोल्ड भी.'

'मैं अपने बच्चों के साथ समय बिता सकती हूं'

फराह ने बताया कि यूट्यूब व्लॉगिंग ने उन्हें अपने जीवन में बैलेंस और आनंद दिया है. उन्होंने कहा, 'फिल्में करने में दो साल लग जाते हैं, और आप कुछ और नहीं कर सकते. लेकिन व्लॉगिंग में मैं अपने बच्चों के साथ समय बिता सकती हूं, घूम सकती हूं, फिल्में देख सकती हूं, और जिंदगी पूरी तरह जी सकती हूं.'

फराह ने अपूर्वा से धुलवाए बर्तन

इसके साथ ही फराह ने हंसते हुए बताया कि यूट्यूब पर उनकी पॉपुलरिटी अब इतनी बढ़ गई है कि अब उन्हें न सिर्फ अमीर लोग, बल्कि चौकीदार और ड्राइवर भी पहचानते हैं. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'SOHO हाउस में कुछ मेहमानों ने मुझसे कहा कि उन्हें हमारे व्लॉग बहुत पसंद हैं और दिलीप (उनके कुक) तो और भी ज्यादा.' वहीं व्लॉग के लास्ट में फराह ने अपूर्वा से बर्तन धुलवाए, जिस पर अपूर्वा ने मजाक में कहा, 'बॉलीवुड में बाहरी लोगों के साथ ऐसा ही होता है.' इस पर फराह ने तुरंत जवाब दिया, 'मैं अंदर वालों से भी बर्तन धुलवाती हूं.'

ये भी पढ़ें: जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Apoorva Makhija Farah Khan On Her Life Farah Khan Marriage Farah Khan Life
      
Advertisment