जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स

Bobby Darling On Sex Change: इन दिनों ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में बात की है.

Bobby Darling On Sex Change: इन दिनों ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में बात की है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Bobby Darling told how many days of sex change operation intimate with your partner

Bobby Darling On Sex Change

Bobby Darling On Sex Change: बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. वहीं इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनका एक लड़का पर दिल आया गया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में भी बात की. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद अपने पार्टनर संग रिलेशन बना सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

Advertisment

बॉबी डार्लिंग ने की सेक्स चेंज सर्जरी पर बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने अपने बिरथ से लेकर अब तक की जर्नी जे बारे में बात की. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्होंने 2015 में शादी से पहले अपना सेक्स चेंज करवाया था. बॉबी ने कहा, मैंने बैंकॉक में अपनी सेक्स चेंज सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी में मेरे 10 लाख रुपये लगे थे. जब आप सर्जरी करवाने की प्लान करते हैं तो जैसे मैं जनवरी में सर्जरी करवा रही हूं तो उसके छह महीने पहले से मैं 6 महीने हार्मोनल टेबलेट्स पर रहूंगी. आपको हार्मोन्स के लिए टेबलेट्स लेनी पड़ती हैं दिन में तीन बार.

4-5 घंटे तक चली थी सर्जरी

बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा- मैं रात को एडमिट हुई थी. ये सर्जरी 4-5 घंटे तक चली थी. आपको वॉक करते रहना होता है. आप रिलैक्स नहीं कर सकते. इसके बाद आप जाकर यूरिन पास करते हो और प्रॉसेस स्टार्ट हो जाता है. उसके बाद वो आपको एक आर्टिफिशियल ऑर्गन देते हैं जो इंसर्ट करते हैं. जिसे आपको अपनी वजाइना में डालना होता है ताकि उसका शेप और गहराई बनी रहे. ये रोज करना होता है, कम से कम 6 महीने तक. हर दिन एक घंटा देना होता है. ये रॉड अलग-अलग साइज में आते हैं 6 इंच, 7 इंच, फिर 8 इंच और मोटे भी होते हैं. ये फाइबर का बना होता. 

सर्जरी के कितने टाइम बाद हो सकते हैं इंटीमेट 

वहीं बॉबी डार्लिंग ने बताया ये डाइलेशन की प्रक्रिया 6 महीने तक रोज करने के बाद ही आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट हो सकते हैं. तभी आपको सही महसूस होता है और सब कुछ नार्मल हो पता है. मैंने अपनी सर्जरी बैंकॉक में करवाई थी और वहां की ज्यादातर सर्जरी सफल होती हैं.

ये भी पढ़ें: मरने से पहले इस एक्ट्रेस को बददुआ दे गई थी मां, अब हसीना रो-रोकर बोलीं, 'तिल-तिल मर रहीं हूं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bobby Darling Bobby Darling News Bobby Darling On Sex Change Bobby Darling Sex Change
      
Advertisment