New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/7WpXmkcIeXoV4ZlHp0y9.jpg)
जब विवेक पंगेनी की दुल्हन बनी थीं सृजना
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जब विवेक पंगेनी की दुल्हन बनी थीं सृजना
Bibek Pangeni-Srijana Subedi marriage glimpse: आजकल लोगों को सच्चा प्यार बहुत ही नसीब से मिलता है. वरना तो लोग आज के समय में एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करके ही अपनी जिंदगी बिता लेते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्यार की अहमियत को बखूबी समझते हैं और ऐसे लोग आज कि दुनिया में ही मिलते हैं वो भी नसीब वालों को. ऐसे ही नसीब वाले थे नेपाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Nepali Socila Media Influencer) विवेक पंगेनी (Bibek Pangeni) और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी ( Srijana Subedi) जिनकी लव स्टोरी इस वक्त हर किसी की जुबां पर है और हो भी क्यों न धोखे कि दुनिया में आखिर दोनों ने लोगों को मोहब्बत का असली मतलब जो समझाया है. लेकिन इस कपल का अंत आपको रुला देगा.
बता दें कि सृजना और विवेक की मुलाकात स्कूल के दिनों में ही हुई थी. पहले दोनों दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. कपल ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. दोनों ने नेपाली रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों शादी के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं विवेक की दुल्हन बनीं सृजना काफी खूबसूरत दिख रही थीं. नीचे दिए गए वीडियो में आप कपल की शादी की एक झलक देख सकते हैं.
इस वीडियो में देखें कपल की शादी की झलक-
Srijana Subedi is the symbol of unconditional love in the era of failed marriages, divorce and alimony.
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) December 20, 2024
Beautiful journey of Srijana and Bibek Pangeni took a devastating turn. Bibek lost his battle with cancer and is no more. pic.twitter.com/fPitfZni7G
वहीं शादी के बाद सृजना और विवेक ने अमेरिका जाकर अपनी जिंदगी कि नई शुरुआत की जहां दोनों PHD की पढ़ाई कर रहे थें. दोनों कि जिंदगी में सब ठिक चल रहा था, दोनों एक-दूसरे संद लाइफ को खूब एंजाॅय कर रहे थे, जिसकी झलकियां दोनों सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी शेयर करते रहते थे.लेकिन फिर अचानक विवेक के सिर में दर्द रहने लगा, जिसके बाद उन्होंने डाॅक्टर को दिखाया. बस यहीं से कपल की जिंदगी में तूफान की एंट्री हुई. डाॅक्टरों ने बताया कि विवेक को चौथे स्टेज का कैंसर है. यह खबर सुनते ही दोनों कि जिंदगी तभी खत्म हो गई. लोकिन फिर भी न तो विवेक ने हिम्मत हारी नहीं सृजना ने आखिरी समय तक विवेक का साथ दिया, हर पल वो उनके साथ रहीं लेकिन अफसोस वो अपने प्यार को बचा नहीं पाईं.
19 दिसंबर को 36 साल की उम्र में विवेक कैंसर से जंग हार गए और उनका अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया. लेकिन वो कहते हैं ना कुछ प्रेम कहानियां अधूरी होकर भी पूरी होती हैं…ये वैसी ही कहानी थी. भले ही विवेक अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन वह सृजना से दिल में तो हमेशा रहेंगे ही साथ ही वह लोगों के बीच भी हमेशा सच्चा प्रेम कहानी की वजह से याद किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल