विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos हैं बेहद इमोशनल, दो जिस्म एक जान था कपल

Srijana Subedi-Bibek Pangeni: सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी का निधन हो गया है. वहीं, अब उनके पत्नि सृजना के साथ आखिरी पल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप भी रो पड़ेंगे.

Srijana Subedi-Bibek Pangeni: सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी का निधन हो गया है. वहीं, अब उनके पत्नि सृजना के साथ आखिरी पल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप भी रो पड़ेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Srijana Subedi

Srijana Subedi-Bibek Pangeni

Srijana Subedi-Bibek Pangeni: अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन ऐसे ही प्यार कि एक रियल कहानी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये कहानी है, सोशल मीडिया सेंसेशन  विवेक पंगेनी की जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 32 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. नेपाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Nepali Socila Media Influencer) विवेक को  स्टेज-4 ब्रेन कैंसर हो गया था, लेकिन जब उनकी पत्नी को  सृजना को इस बारे में पता चला तो वो सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लग गई. अब दोनों के आखिरी पल के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर आप भी रो पड़ेंगे.

Advertisment

सृजना-सृजना के आखिरी वीडियोज

सृजना सुबेदी (Srijana Subedi) अपने इंस्टाग्राम पर विवेक पंजेनी के साथ ढेर सारी वीडियोज शेयर करती रहती थी. वो अपनी हंसी के पिछे अपने दुख को छिपाती थी. वहीं अब उनके विवेक (Bibek Pangeni) साथ बिताए आखिरी दिनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वो हमेशा अपने पति के साथ अस्पताल में रहती थी, उनके साथ बेड में सोती और उनका पूरी तरह से ख्याल रखती थी. सृजना अपने पति के साथ बिताए हर एक पर को समेट रही थी और जिंदगी जी रही थीं. इसी साल अगस्त के महीने में उन्होंन विवेक का 32वां जन्मदिन भी बनाया था. 

कहां से शुरू हुई ये अमर प्रेम कहानी 

बता दें, सृजना सुबेदी नेपाल (Nepali Influencer) की रहने वाली हैं और वो विवेक को 8 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी.  ये दोनों अमेरिका में PHD की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन फिर अचानक  विवेक को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई और इनकी पूरी जिंदगी पलट गई. सृजना ने सब कुछ छोड़ दिया और विवेक की सेवा में लग गई. वो अपने पति से इतना ज्यादा प्यारी करती थी कि जब विवेक को इलाज के दौरान अपने बाल कटवाने पड़े तो सृजिता ने भी अपने लंबे बाल कटवा लिए थे. अब इस कपल की लव स्टोरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, और हर किसी को इमोशनल कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- विवेक-सृजना की लव स्टोरी ने लोगों को याद दिलाई, 'कल हो ना हो' के अमन-नैना की कहानी, जानलेवा बीमारी ने किया लव-बर्ड्स को दूर

Entertainment News Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें social media influencers social media influencer Dies social media influencer मनोरंजन खबरेंं मनोरंजन की खबर मनोरंजन न्यूज़ Bibek Pangeni Srijana Subedi Nepali Influencer Srijana Subedi Video Bibek Pangeni Dies
      
Advertisment