/newsnation/media/media_files/2025/11/09/when-shankar-mahadevan-was-threatened-by-amitabh-bachchan-said-i-will-ruin-your-career-2025-11-09-19-55-40.jpg)
Shankar Mahadevan on Amitabh Bachchan
Shankar Mahadevan on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग और शख्सियत के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी आवाज का जादू, उनका शांत स्वभाव और अभिनय के साथ-साथ उनके फैंस की संख्या भी आसमान छूती है. वहीं हाल ही में नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर शंकर महादेवन ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
'कजरा रे' गाने का दिलचस्प किस्सा
ये घटना साल 2005 की है जब अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बंटी और बबली’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘कजरा रे’ बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक गानों में से एक बन गया था, जिसमें बिग बी, अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने शानदार डांस किया था. हाल ही में, शंकर महादेवन ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में इस गाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया.
गुस्से में क्यों थे अमिताभ बच्चन?
शंकर महादेवन ने बताया कि गाने के रफ वर्जन के दौरान अमिताभ बच्चन को एक दिलचस्प अनुभव हुआ. उन्होंने बताया, 'मैंने अमिताभ सर के लिए इस गाने का एक रफ वर्जन डब किया था, ताकि वो आकर अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकें. इस गाने का एक हिस्सा जावेद अली ने अभिषेक के लिए गाया था, और बाकी हिस्सों के लिए मैंने डब किया था. जब मैंने अमिताभ सर से कहा कि उनका हिस्सा रफ वर्जन में डब हो चुका है, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं उसमें क्या डब करूं? तुम उसे हाथ लगाओ तो देखना, मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा!'
बिग बी को पसंद आया था रफ वर्जन
हालांकि, शंकर महादेवन ने ये बात मजाक के तौर पर कही, लेकिन अमिताभ बच्चन का रिएक्शन कुछ खास था. शंकर महादेवन ने आगे कहा, 'अमिताभ सर को मेरा रफ डब किया हुआ वर्जन इतना पसंद आया कि वो उसे बिल्कुल भी बदलना नहीं चाहते थे. उन्होंने ये तय किया कि वही वर्जन फाइनल गाना बनेगा.' इस तरह, फिल्म के गाने के रफ वर्जन को ही गाने का अंतिम हिस्सा बना दिया गया.
ये भी पढ़ें: Horror Movies: ऐसी हॉरर फिल्में, जिन्हें देखकर किसी को पड़ा दिल का दौरा, तो किसी को हुई खून की उल्टियां,
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us