Horror Movies: ऐसी हॉरर फिल्में, जिन्हें देखकर किसी को पड़ा दिल का दौरा, तो किसी को हुई खून की उल्टियां,

Top 5 Horror Movies: आज हम बात करेंगे उन बेहतरीन हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के बारे में, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. तो चलिए हम आपको इन फिल्मों के नाम बताते हैं.

Top 5 Horror Movies: आज हम बात करेंगे उन बेहतरीन हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के बारे में, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. तो चलिए हम आपको इन फिल्मों के नाम बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Exorcist to dawn of the dead these Horror movies caused heart attacks and vomiting of blood

Top 5 Horror Movies

Top 5 Horror Movies: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों का एक लंबा इतिहास है, और इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि उनके दिलों में अपनी गहरी छाप भी छोड़ी है. इन फिल्मों की लाजवाब कहानियां, थ्रिलर एलिमेंट्स, और शानदार प्रोडक्शन ने हॉरर जॉनर को एक नई पहचान दी. ऐसे में आज हम बात करेंगे उन बेहतरीन हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के बारे में, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.

Advertisment

द थिंग (1982)

फिल्म की कहानी अंटार्कटिका में स्थित एक रिसर्च स्टेशन पर काम कर रहे एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है. इस टीम को एक अजनबी और खतरनाक प्राणी का सामना करना पड़ता है, जो किसी को भी निगल कर उसे अपने जैसा बना सकता है. फिल्म में सस्पेंस और शक के साथ डर को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है. इसके शानदार प्रैक्टिकल इफेक्ट्स और क्लॉस्ट्रोफोबिक सेटिंग के कारण यह फिल्म आज भी हॉरर जॉनर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

डॉन ऑफ द डेड (1978)

ये फिल्म जॉम्बी महामारी के बाद की स्थिति पर आधारित है. फिल्म के तीन मुख्य किरदार इस महामारी से बचने के लिए एक शॉपिंग मॉल में छिप जाते हैं, लेकिन इस मॉल में छिपने के दौरान जिंदा बचने वाले लोगों के बीच तनाव बढ़ने लगता है. इस फिल्म में जॉम्बीज के साथ-साथ इंसानियत के संघर्ष को भी दर्शाया गया है. इस फिल्म की कहानी आपको शुरुआत से अंत तक बांधे रखेगी. आप इसे जिओ हॉटस्टार और जी 5 पर देख सकते हैं.

द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स (1991)

ये फिल्म FBI की ट्रेनी क्लेरिस स्टर्लिंग के बारे में है, जिसे एक सीरियल किलर से पूछताछ करने का काम सौंपा जाता है. यह सीरियल किलर महिलाओं को किडनैप कर उनकी स्किन उतार देता है. फिल्म की सस्पेंस और थ्रिल के साथ मनोवैज्ञानिक गहराई भी दर्शायी गई है, जो दर्शकों को सशक्त रूप से प्रभावित करती है. यह फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक बेहद दिलचस्प है और आपको लगातार चौंकाती रहती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

साइको (1960)

अल्फ्रेड हिचकॉक की इस क्लासिक फिल्म की कहानी मैरियन क्रेन नाम की महिला पर आधारित है, जो अपने बॉस के क्लाइंट से पैसे चुराकर शहर छोड़कर भाग जाती है. फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट और थ्रिल हैं, और इसके हर मोड़ पर आपको कुछ नया देखने को मिलेगा. यह फिल्म अपने डरावने और सस्पेंस भरे सीन्स के लिए मशहूर है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द एक्सॉर्सिस्ट (1973)

कहा जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद थिएटर में कुछ लोगों को हार्ट अटैक आ गए थे और कुछ लोग तो खून की उल्टियां करने लगे थे. ये फिल्म आज भी हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में मानी जाती है. फिल्म की कहानी एक बच्ची के इक्सॉर्सिज़म (भूत-प्रेत के उभरने) के आसपास घूमती है, और इसे सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जाता है. इसके डरावने सीन्स और तनावपूर्ण माहौल ने इसे हॉरर फिल्म्स के इतिहास में एक मील का पत्थर बना दिया. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने बांधे गोविंदा की वाइफ सुनीता की तारीफों के पुल, बोलीं- ‘वो मेरा 2.0 वर्जन है'

Horror Films On OTT horror films Hollywood Horror Films
Advertisment