'मैं तो शादी के लिए मरा जा रहा हूं', जब Salman Khan ने सरेआम कही थी ये बात, सुनकर लोगों को नहीं हुआ था यकीन

Salman Khan On Wedding: सलमान खान ने एक बार शादी को लेकर खुलकर बात की थी और शादी ना करने की वजह भी बताई थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा था?

Salman Khan On Wedding: सलमान खान ने एक बार शादी को लेकर खुलकर बात की थी और शादी ना करने की वजह भी बताई थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा था?

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan On Wedding

Salman Khan On Wedding

Salman Khan On Wedding: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनकी फिल्मों से ज्यादा उनके फैंस की दिलचस्पी इस सवाल में रहती है कि 'भाईजान आखिर शादी कब करेंगे?' 59 साल की उम्र में भी सलमान कुंवारे हैं, और यही बात उन्हें लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है. हालांकि, सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. जी हां, सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, और कैटरीना कैफ जैसी हसीनाओं के साथ उनके रिश्तों की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं. लेकिन इन रिश्तों में से कोई भी शादी तक नहीं पहुंच पाया.

'मैं शादी के लिए मरा जा रहा हूं'

Advertisment

सलमान खान ने शादी को लेकर कई बार खुलकर बात की है. जी हां, साल 2016 में जब वो अपनी सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन में व्यस्त थे, तब एक इवेंट के दौरान उन्होंने शादी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. भाईजान का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं सलमान ये बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 

बता दें, सलमान खान ने इवेंट के दौरान कहा था, 'प्यार के मामले में मैं काफी अनलकी रहा हूं. लेकिन लोगों की नजरों में मेरी छवि गलत बनी हुई है. दरअसल, मैं शादी के लिए मरा जा रहा हूं. मैं तो बस हमेशा दूसरी पार्टी के हां कहने का इंतजार करता रहता हूं.'

'महिला ही सब कुछ डिसाइड करती है'

शादी पर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान ने ये भी कहा, 'आदमी कुछ तय नहीं करता, महिला ही सब कुछ डिसाइड करती हैं.' उनके इस बयान ने उस समय मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी, और आज भी जब उनकी शादी की बात होती है, तो उनका ये बयान अक्सर दोहराया जाता है.

वर्क फ्रंट पर सलमान खान

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही एक नई और मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक देशभक्ति से भरपूर एक्शन-ड्रामा होगी, जिसमें भाईजान का दमदार अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा.

क्या सलमान कभी शादी करेंगे?

सलमान खान की शादी को लेकर अटकलें तो हमेशा से लगती रही हैं, लेकिन अब तक उन्होंने कोई पुख्ता ऐलान नहीं किया है. फैंस आज भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जब तक वो खुद हां नहीं कहते, और जैसा कि उन्होंने कहा, जब तक दूसरी पार्टी राज़ी नहीं होती तब तक ये सवाल बना रहेगा, 'क्या सलमान खान कभी दूल्हा बनेंगे?'

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की Nishaanchi में दिखेगा ऐश्वर्य ठाकरे का डबल टैलेंट, रिलीज हुआ हटके गाना पिजन कबूतर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Salman Khan wedding Salman Khan On Wedding
Advertisment