अनुराग कश्यप की Nishaanchi में दिखेगा ऐश्वर्य ठाकरे का डबल टैलेंट, रिलीज हुआ हटके गाना पिजन कबूतर

Nishaanchi Song Pigeon Kabootar: मच अवेटेड फिल्म ‘निशानची’ के साउंडट्रैक से एक और एनर्जेटिक और बेहद कैची गाना ‘पिजन कबूतर’ हाल ही में रिलीज किया गया है.

Nishaanchi Song Pigeon Kabootar: मच अवेटेड फिल्म ‘निशानची’ के साउंडट्रैक से एक और एनर्जेटिक और बेहद कैची गाना ‘पिजन कबूतर’ हाल ही में रिलीज किया गया है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Aishwarya Thackeray double talent will be seen in Anurag Kashyap film Nishaanchi Pigeon Kabootar son

Nishaanchi Song Pigeon Kabootar

Nishaanchi Song Pigeon Kabootar: अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया की मच अवेटेड फिल्म ‘निशानची’ के साउंडट्रैक से एक और एनर्जेटिक और बेहद कैची गाना ‘पिजन कबूतर’ हाल ही में रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि जी म्यूज़िक कंपनी द्वारा जारी किए गए इस गाने का म्यूज़िक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

वहीं इस गाने की खास बात ये है कि इसे गाया है भूपेश सिंह ने, जबकि इसके बोल और संगीत दोनों ऐश्वर्य ठाकरे ने तैयार किए हैं. ऐश्वर्य न सिर्फ फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं, बल्कि इस गाने के जरिए अपना म्यूज़िकल डेब्यू भी कर रहे हैं.

हुक लाइन बन रही ट्रेंड

वहीं गाने की हुक लाइन- 'पिजन कबूतर भइया, उड़न फ्लाई, लुक देखो आसमान इस्काई'. पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ गई है और ये ट्रैक तेजी से एक ईयरवर्म बनता जा रहा है. साथ ही गाने के बोल हिंग्लिश में हैं, जो इसकी मस्ती भरी एनर्जी और ऑफबीट अपील को और मजबूत बनाते हैं.

रंगीन विज़ुअल्स और डबल रोल में ऐश्वर्य ठाकरे

गाने के म्यूज़िक वीडियो में रंगीन विज़ुअल्स, अनोखी कोरियोग्राफी और ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल इसे और भी मज़ेदार बनाता है. वीडियो पूरी तरह से ‘निशानची’ की अनोखी और फिल्मी दुनिया में झांकने का मौका देता है, और इसकी एनर्जी को नई ऊंचाई पर ले जाता है.

ऐश्वर्य ठाकरे का सपना हुआ पूरा

बता दें, अपने अनुभव साझा करते हुए ऐश्वर्य ने कहा, 'जब से मैंने एक्टिंग शुरू की, मेरा सपना था कि मेरी पहली फिल्म में मेरा खुद का बनाया हुआ गाना भी हो. शूटिंग के बाद एक रात 3 बजे मुझे नींद नहीं आ रही थी, तब मैंने कीबोर्ड और गिटार उठाया और गाना रिकॉर्ड करने लगा. सुबह तक मैंने पूरा गाना बना लिया और अनुराग सर को भेज दिया. उन्होंने पांच दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और कहा- 'यह मेरा पसंदीदा गाना है, इसे पूरा करो.' जब भूपेश सर ने इसे रिकॉर्ड किया और अनुराग सर ने सुना, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'यह फिल्म में है.'

भूपेश सिंह ने बताया मजेदार अनुभव

वहीं सिंगर भूपेश सिंह ने भी इस गाने को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने कहा, 'गाना रिकॉर्ड करते समय मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई. ऐश्वर्य के अनोखे बोल और संगीत ने मुझे अपनी आवाज के साथ नए तरीके से एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया. ये गाना 'निशानची' की दुनिया में बिल्कुल फिट बैठता है. अपने दोस्त अनुराग के साथ काम करना हमेशा खास होता है, और मुझे खुशी है कि यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है.'

'निशानची': दो भाइयों की उलझी कहानी

‘निशानची’ एक देसी बैकड्रॉप में रची गई कहानी है, जो दो भाइयों की ज़िंदगियों और उनके टकराते रास्तों को दिखाती है. फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म जार पिक्चर्स (अजय राय और रंजन सिंह) और फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई गई है.इसे प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है.

19 सितंबर को होगी देशभर में रिलीज

एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘निशानची’ एक रॉ, एनर्जेटिक और पूरी तरह से देसी फ्लेवर वाली फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर देखने लायक अनुभव देने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें: 'हर स्टंट असली था, हर चोट कीमती थी', Mirai फिल्म की शूटिंग को लेकर तेजा सज्जा ने कही ये बात

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi anurag kahsyap Nishaanchi Nishaanchi Song Pigeon Kabootar Aishwarya Thackeray
Advertisment