'हर स्टंट असली था, हर चोट कीमती थी', Mirai फिल्म की शूटिंग को लेकर तेजा सज्जा ने कही ये बात

Teja Sajja on Mirai Film Shooting: फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रहे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस बारे में एक्टर तेजा साज्जा ने बात की है.

Teja Sajja on Mirai Film Shooting: फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रहे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस बारे में एक्टर तेजा साज्जा ने बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Teja Sajja said Every stunt real every injury precious on Mirai Film Shooting

Teja Sajja on Mirai Film Shooting

Teja Sajja on Mirai Film Shooting: तेजा साज्जा स्टारर फिल्म 'मिराई' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी और निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनी ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन और शानदार विज़ुअल्स से भरपूर महागाथा है, जो 12 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

तेजा साज्जा की मेहनत की झलक

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रहे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस बारे में एक्टर तेजा साज्जा ने बताया, 'हमने फिल्म में तेज-रफ्तार एक्शन स्टंट्स किए हैं. इसके लिए हमने थाईलैंड से केचा मास्टर और नांग मास्टर को बुलाया. मैं खुद थाईलैंड गया था और वहां लगभग 20 दिन तक अपने किरदार के लिए गहन ट्रेनिंग की.'

तेजा ने आगे अपनी चोटों और अनुभवों को साझा करते हुए कहा, 'शूटिंग के दौरान मेरी कलाई में लिगामेंट इंजरी हो गई थी. फिल्म में मेरे हाथ में जो स्टाफ (डंडा) है, उसका वजन करीब 6 किलो है. उसे घुमाते समय मेरी कलाई में चोट आई. इसके अलावा, फिल्म के सभी स्टंट्स मैंने खुद किए हैं. कई रोप शॉट्स भी थे. 'हनु-मान' की शूटिंग के दौरान मेरी रीढ़ की हड्डी के C4-C5 हिस्से में पहले ही चोट लग चुकी थी, इसलिए हर बार रोप पहनकर स्टंट करते हुए दर्द होता था. लेकिन इन सबके बावजूद, स्टंट्स शानदार निकले हैं.'

शानदार कास्ट और गाने

आपको बता दें कि तेजा साज्जा के साथ फिल्म में मनोज मांचू, जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और ऋतिका नायक जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे. वहीं फिल्म का संगीत गौरा हरी ने दिया है, जो न केवल ड्रामा को नई उचाई देता है, बल्कि विज़ुअल एक्सपीरियंस को और भी प्रभावशाली बनाता है. 

‘मिराई’: भारतीय सिनेमा का नया अध्याय

‘मिराई’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विज़ुअल थंडरस्टॉर्म है, जो एक्शन, तकनीक और कहानी को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करती है. ट्रेलर की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म 12 सितंबर को बड़े पर्दे पर एक यादगार अनुभव साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर को 'उड़ता पंजाब' में शाहिद और आलिया के रोल से हुई थी जलन? फिल्म के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Teja Sajja on Mirai Film Shooting mirai film mirai Teja Sajja
Advertisment