करीना कपूर को 'उड़ता पंजाब' में शाहिद और आलिया के रोल से हुई थी जलन? फिल्म के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie: हाल ही में 'उड़ता पंजाब' फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने करीना कपूर को लेकर एक खुलासा किया है. चलिए आपको डिटेल में सब कुछ बताते हैं.

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie: हाल ही में 'उड़ता पंजाब' फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने करीना कपूर को लेकर एक खुलासा किया है. चलिए आपको डिटेल में सब कुछ बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kareena Kapoor jealous of Shahid and Alia roles in Udta Punjab director revealed

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie

Kareena Kapoor Udta Punjab Movie: 2016 में रिलीज हुई क्राइम-एक्शन फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ ने अपनी दमदार स्टोरीलाइन और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

फिल्म की कहानी सुन एक्साइटेड हो गए थे शाहिद 

Advertisment

अभिषेक चौबे ने बताया कि जब उन्होंने शाहिद कपूर को फिल्म की कहानी सुनाई, तो शाहिद बेहद एक्साइटेड हो गए. उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी. अभिषेक ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हुआ कि शाहिद इस तरह के ‘पागल’ किरदार को करने के लिए तैयार हो जाएंगे. लेकिन उन्होंने कहा 'मुझे ऐसा रोल फिर कभी नहीं मिलेगा. यही मौका है कुछ अलग करने का, वरना मैं सिर्फ शाहिद ही बनकर रह जाऊंगा.'

अभिषेक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद इसी इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने चौंकाने वाला खुलासा किया. अभिषेक आलिया भट्ट के बाद करीना कपूर से मिले. उन्होंने बताया कि आलिया के बाद जब उन्होंने करीना को स्क्रिप्ट सुनाई, तो करीना काफी खुश हुईं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में शाहिद और आलिया के रोल ज्यादा बड़े हैं. अभिषेक ने करीना को काफी समझाया और आखिरकार वो मान गईं.

गौरतलब है कि ये फिल्म शाहिद कपूर और करीना कपूर के ब्रेकअप के बाद उनकी पहली साथ में फिल्म थी, जो इसे और भी खास बनाती है.

ये भी पढ़ें: The Family Man 3 को लेकर आया बड़ी अपडेट, दर्शन कुमार ने की रिलीज डेट कंफर्म? जानिए कब और कहां देख सकेंगे आप

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Alia Bhatt Bollywood News in Hindi actor shahid kapoor Kareena Kapoor Udta Punjab Kareena Kapoor Udta Punjab Movie
Advertisment