/newsnation/media/media_files/2025/09/08/the-family-man-3-big-update-darshan-kumar-confirms-release-date-know-when-and-where-you-watch-2025-09-08-16-21-41.jpg)
The Family Man 3 Release Update
The Family Man 3 Release Update: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसकी पुष्टि खुद एक्टर दर्शन कुमार ने कर दी है. जी हां, फैंस लंबे समय से ‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार कर रहे थे, और अब उनके लिए खुशखबरी है. तो चलिए फिर बिना देरी हम आपको भी इसकी रिलीज डेट के बारे में बताते हैं.
द फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट और नई कास्ट
आपको बता दें कि हाल ही में दर्शन कुमार ने जूम टीवी से बातचीत में बताया कि, 'द फैमिली मैन 3' बहुत जल्द आने वाली है. अगले 2-3 महीनों में इसकी रिलीज की उम्मीद है. इस बार मेजर समीर एक मास्टरमाइंड की तरह सामने आएगा और भारत के खिलाफ बड़ी साज़िश रचेगा.' उन्होंने आगे कहा कि तीसरे सीजन में दो नए अहम चेहरे भी नजर आएंगे- जयदीप अहलावत और निमरत कौर, जो सीरीज की प्राइमरी कास्ट में शामिल होंगे. साथ ही नए कलाकारों की तारीफ करते हुए दर्शन ने कहा, 'कमाल के दो नए चेहरे जुड़े हैं हमारे साथ, अब तो सीजन और भी दमदार होने वाला है.'
कहां देख सकेंगे ‘द फैमिली मैन 3’?
राज और डीके द्वारा निर्देशित ये स्पाई-थ्रिलर सीरीज, 2025 के लास्ट से पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियामणि, दर्शन कुमार जैसे कलाकार फिर से अपनी भूमिकाओं में लौटेंगे.
टीजर में दिखी थ्रिल और सस्पेंस की झलक
वहीं हाल ही में रिलीज हुए 58 सेकंड के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. टीजर में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को एक पारिवारिक इंसान और एक अंडरकवर एजेंट की दोहरी भूमिका में संघर्ष करते हुए दिखाया गया है. वहीं क्लिप के आखिर में, जयदीप अहलावत को केप पहनकर मोटरसाइकिल चलाते हुए और निमरत कौर को एक मंद रौशनी वाले रेस्टोरेंट में दिखाया गया है, जो सीजन में सस्पेंस और थ्रिल को बढ़ाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'कौन सा करियर खाया मैंने?', लोगों के करियर बर्बाद करने के आरोपों पर Salman Khan ने दिया करारा जवाब