'बच्चे पैदा करने के लिए कोई पति मिल जाए', रेखा ने मां बनने को लेकर कही थी ये बात

Rekha on marriage and Child; बाॅलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से जब दूसरी शादी और बच्चा पैदा करने को लेकर एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था, तो इस दौरान एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

Rekha on marriage and Child; बाॅलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से जब दूसरी शादी और बच्चा पैदा करने को लेकर एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था, तो इस दौरान एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-31T131519.114

बच्चे पैदा करने को लेकर रेखा ने कही थी ये बात

Rekha on marriage and Child; बाॅलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा 70 साल की हैं और इस उम्र में भी वह काफी यंग दिखती हैं. उनके चेहरे की चमक और खूबसूरती देख कोई भी उनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. रेखा किसी भी इंवेट या पार्टी में शामिल होती है, अपने लुक से चार-चांद लगा देती हैं.  उनकी नजाकत भरे अंदाज और दिलकश अदाओं को देख फैंस घायल हो जाते हैं. एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्होंने अपने दम पर खूब नाम कमाया.

Advertisment

मुकेश अग्रवाल से रेखा ने की थी शादी

हालांकि इतनी खूबसूरत होने के बावजूद रेखा को अपनी जिंदगी में कई बार धोखे मिले हैं. उन्हें कभी प्यार नसीब न हो सका. वहीं शादी भी की तो जिंदगी में रंग न भर सकीं.यूं तो रेखा के अमिताभ बच्चन संग अफेयर के खूब चर्चे रहे. लेकिन ये प्रेम कहानी कभी पूरी न हो सकी. रेखा को इस अफेयर की वजह से खूब ताने भी सुनने पड़े थे. फिर एक वक्त ऐसा आया जब रेखा ने इन अफवाहों को विराम लगाकर जिंदगी बसाने का फैसला लिया. उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से साथ शादी भी कर ली थी. मगर एक बार फिर जिंदगी ने पलटी मारी और पल में ही उनका सबकुछ बिखर गया.

छह महीने में उजड़ गया था सुहाग

शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल की मौत हो गई. उस वक्त कुछ ने रेखा को इसका जिम्मेदार ठहराया तो कुछ ने बताया कि वह अपने बिजनेस घाटे के चलते परेशान थे.वहीं मुकेश के जाने के बाद फिर रेखा ने दूसरी शादी नहीं की. ऐसे में बहुत से लोग ये सवाल करते हैं कि आखिर रेखा ने दोबारा शादी क्यों नहीं की? उन्होंने अपना घर दोबारा क्यों नहीं बसाया. तो एक बार उन्होंने इस बारे में बात की थी.

बच्चे पैदा करने को लेकर कही थी ये बात

रेखा ने एक इंटरव्यू में दोबारा शादी न करने के बारे में बात करते हुए बताया था कि 'मैं अब किसी और को खोना नहीं चाहती हूं.' इसलिए मैंने दोबारा शादी नहीं की. वहीं जब इस दौरान रेखा से बच्चों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि 'भले ही मुझे बच्चे पैदा करने के लिए कोई पति मिल भी जाए. लेकिन ये मेरी जिंदगी के मूल्यों के लिए सही नहीं होगा.रेखा ने कहा- 'मैं उस तरह की औरत नहीं हूं जो खुद को सिर्फ एक इंसान के लिए कुर्बान कर दूं. अगर मेरा बच्चा होता भी तो मेरा पूरा ध्यान उस पर चला जाता.'  

ये भी पढ़ें- गोविंदा के घर की इज्जत पर नौकर ने डाला था हाथ, दूसरी मंजिल से कूदकर एक्ट्रेस ने बचाई थी अपनी इज्जत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rekha हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें rekha marriage rekha on becoming a mother rekha love life
Advertisment