/newsnation/media/media_files/2025/05/31/N9xMPainGJfPuzfczwMF.jpg)
नौकर ने की थी गोविंदा की भांजी के साथ रेप की कोशिश
Servant tried to rape Govinda's niece: गोविंदा इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. वहीं गोविंदा के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य भी एक्टिंग फील्ड से जुड़े हुए है. इस लिस्ट में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक से लेकर उनकी भांजी आरती सिंह, रागिनी खन्ना समेत कई नाम शामिल है. गोविंदा हो या उनका परिवार ये सभी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. गोविंदा की लव-लाइफ हो या फिर उनकी फैमिली के बीच का कलेश, ये किसी से भी छिपा नहीं है. अगर कोई बात छिपी भी होती भी है तो उसे एक्टर कि पत्नी बताने में बिल्कुल भी नहीं झिझकती हैं.
दिल दहला देगा ये किस्सा
लेकिन आज हम आपको गोविंदा के परिवार से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे ये किस्सा है जब एक नौकर ने गोविंदा के घर की इज्जत पर हाथ डालने कि कोशिश की थी. जी हां, एक नौकर ने एक्टर की भांजी के साथ रेप करने कि कोशिश की थी, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक शो में किया था और ये भी बताया था कि उन्होंने अपनी इज्जत को कैसे बचाया था.
नौकर ने की थी रेप की कोशिश
दरअसल, गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह के साथ ये भयानक हादसा हुआ था. इस बात का खुलासा उन्होंने 'बिग बॉस 13' में किया था. आरती ने ये खुलासा तब किया था जब दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल के साथ अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए वहां गई थीं. इसी दौरान एक टास्क में आरती ने बताया था कि घर के नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी. इस दौरान आरती घर में अकेली थी और नौकर अचानक उनके कमरे में घुस गया था.
दूसरी मंजिल से कूदकर बचाई थी इज्जत
वहीं आरती ने आगे ये भी खुलासा किया कि फिर कैसे उन्होंने अपनी इज्जत को बचाया था. उन्होंने कहा था कि ‘जब नौकर ने उनके साथ रेप की कोशिश की तो उन्होंने खुद को बचाने की काफी कोशिश की. इस दौरान उन्हें कई खरोंचे लगी और जब उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला तो दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई.' भले ही आरती ने इस दौरान अपना बहादुरी दिखाते हुए अपनी इज्जत बचा ली थी. लेकिन ये हादसा उनके लिए जिंदगी भर का दर्द बनकर रह गया. आरती ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ये सब उनके लिए इतना डरावना था कि वो काफी वक्त डिप्रेशन में रही और उन्हें पैनिक अटैक आने लगे. जिसके बाद उनके परिवार ने उनको संभाला. अब आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'तुम इन मुल्लाओं से खुश हो', जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के विवादित बयान पर दिया करारा जवाब