10000 करोड़ की संपत्ति के मालिक रतन टाटा के पास नहीं थे फोन करने के पैसे, अमिताभ बच्चन से मांगे थे उधार

Amitabh Bachchan on Ratan Tata: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' शो के दौरान अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ा कोई न कोई किस्सा शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने इस शो के दौरान रतन टाटा से जुड़ा किस्सा सुनाया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-29T121625.428

रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से मांगे थे उधार

Amitabh Bachchan on Ratan Tata: रतन टाटा का 10 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि रतन टाटा के योगदान को लोग जिंदगी भर याद करेंगे. ऐसे में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मंच पर अमिताभ बच्चन ने भी रतन टाटा को याद किया और उनसे जुड़े एक अनसुना किस्सा सभी के साथ साझा किया. बता दें कि रतन टाटा और अमिताभ बच्चन के बीच अच्छे रिश्ते थे. वो उनकी फिल्म ‘ऐतबार’ के को-प्रोड्यूसर भी थे. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एत समय ऐसा था जब रतन टाटा को अमिताभ बच्चन से पैसे उधार मांगने पड़े थे.

Advertisment

रतन टाटा ने मांगे थे बिग बी से पैसे

इस बात का खुलासा हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' शो में किया है. बिग बी ने रतन टाटा के बारे में बात करते हुए कहा कि ”क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता हूं. बहुत ही सिंपल इंसान. एक बार हम दोनों एक ही फ्लाइट से लंदन जा रहे थे. जैसे ही हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो जो लोग उन्हें लेने आए थे वो रतन टाटा को दिखे नहीं या हो सकता है चले गए होंगे. तो वो कॉल करने के लिए फोन बूथ में गए. मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था. थोड़ी देर बाद वो आए और उन्होंने मुझसे कहा कि 'अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं!' अमिताभ ने आगे कहा कि मुझे यकीन नहीं होता, उन्होंने ऐसा कहा था. 

रतन टाटा ने बिग को कहा था ड्रॉप करने के लिए 

वहीं इस दौरान बिग बी ने कहा कि ऐसे बहुत से किस्से हैं. एक इवेंट के दौरान रतन टाटा ने मुझसे कहा था कि मैं आपके घर के पीछे ही रहता हूं.क्या आप मुझे ड्रॉप कर सकते हैं? बिग बी हंसते हुए कहते हैं कि क्या आप सोच सकते हैं कि रतन टाटा यह बात कहे कि उनके पास कार नहीं है. अब अमिताभ द्वारा शेयर किए गए ये किस्से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस ये किस्से सुनने के बाद रतन टाटा की सादगी की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin: बोटॉक्स से बिगड़ा चेहरा तो ट्रोल हुईं जैस्मीन भसीन, अब दिखती हैं ऐसी

latest-news Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Entertainment News Ratan tata Bollywood Gosssip Bollywood News KBC
      
Advertisment