Ranbir Kapoor इस हालत में पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग आए नजर, विवादित फोटो ने मचाया था बवाल!

Ranbir kapoor private photo viral with pakistani actress: रणबीर कपूर का नाम यूं तो बाॅलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिनके साथ उनके एक विवादित फोटो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इस फोटो को लेकर खूब बवाल कटा था. जानिए पूरा माजरा.

Ranbir kapoor private photo viral with pakistani actress: रणबीर कपूर का नाम यूं तो बाॅलीवुड की कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिनके साथ उनके एक विवादित फोटो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इस फोटो को लेकर खूब बवाल कटा था. जानिए पूरा माजरा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (64)r5grt5

पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग इस हाल में दिखे थे रणबीर

Ranbir kapoor private photo viral with pakistani actress: रणबीर कपूर को कैसानोवा कहा जाता रहा है. रणबीर ने आलिया संग शादी करने से पहले बाॅलीवुड की दो टाॅप एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को डेट किया था. इन दोनों के अलावा भी एक्टर का नाम कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है. यही वजह है कि उन्हें कैसानोवा का टैग मिला. रणबीर ने इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में बात की थी कि उन्होंने अपनी इस छवि से छुटकारा पाने के लिए प्रयास किए थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

Advertisment

कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा नाम

वहीं दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ संग डेटिंग की खबरों के अलावा रणबीर कपूर का नाम एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग भी जुड़ा. उनकी उस एक्ट्रेस संग एक ऐसी विवादित फोटो वायरल हुई जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की बाते करने लगे. लोगों को लगने लगा कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इस फोटो ने एक्ट्रेस की जिंदगी में भी तबाही मचा दी थी, जिसके बारे में हाल ही में उन्होंने बात की है. 

New Project (63)regre

इस एक्ट्रेस संग वायरल हुई तस्वीरें

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) हैं. माहिरा ने शाह रुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन डेब्यू से पहले ही रणबीर कपूर संग वायरल हुई फोटो ने उन्हें विवादों में डाल दिया था. वायरल फोटो में वह व्हाइट कलर का बैकलेस ड्रेस पहने हुए  रणबीर संग सिगरेट पीती हुई नजर आई थीं. ऐसे में उनके इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर इस कदर बवाल कटा था कि वो टूट गई थीं.  

दिन भर रोती रहीं एक्ट्रेस

इस बारे में बात करते हुए माहिरा ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि 'जब तस्वीरें सामने आईं, तो मैंने सोचा, 'क्या मेरा करियर खत्म हो गया है?' उन्होंने कहा कि वह समय बहुत कठिन था. मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी, मैं रोजाना रोती थी, इसने मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित किया. मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ.'

ये भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर ने शत्रुघ्न सिन्हा के इस राज से उठाया पर्दा, बोलीं- 'बायलॉजिकल दिक्कत है, शादी में भी...'

Entertainment News in Hindi Bollywood News Ranbir Kapoor latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mahira khan मनोरंजन की खबरें Pakistani Actress एंटरटेनमेंट न्यूज Viral Photo private photos Private Photo Leaked Mahira Khan Ranbir Kapoor photos Ranbir Mahira Cigrarette photo
      
Advertisment