शर्मिला टैगोर ने शत्रुघ्न सिन्हा की इस बुरी आदत का किया पर्दाफाश, बोलीं- 'बायलॉजिकल दिक्कत है, शादी में भी लेट ही पहुंचे थे'

Sharmila Tagore on Shatrughan sinha: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर( Sharmila Tagore) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इसके अलावा एक्ट्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के गहरे राज से भी पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.

Sharmila Tagore on Shatrughan sinha: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर( Sharmila Tagore) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इसके अलावा एक्ट्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के गहरे राज से भी पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (62)EDCV

शर्मिला टैगोर ने शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कही ये बात

Sharmila Tagore on Shatrughan sinha: बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स जैसे राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्में की हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा शर्मिला अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती थीं. उनकी अदाकारी और खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हुआ करते थे.   

Advertisment

शर्मिला टैगोर ने की कई मुद्दों पर बात

शर्मिला टैगोर भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह फिर भी किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. फिलहाल शर्मिला टैगोर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. वहीं उन्होंने इस दौरान अपने को-स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की आदतों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने एक्टर के साथ की अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ को याद करते हुए कई किस्से शेयर किए.

शर्मिला ने शत्रुघ्न के इस सच से उठाया पर्दा

शर्मिला ने बताया कि साल 1980 में ‘दोस्ताना’ आई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ही जीनत अमान, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के एक सच से भी पर्दा उठाया है, जिसके बारे में शायद आप जानते नहीं होंगे. शर्मिला ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सेट का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर लेट आने के लिए फेमस थे, वहीं अमिताभ बच्चन और शशि कपूर वक्त पर आ जाते थे. शर्मिला टैगोर ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा में जल्दी आने वाला जीन ही नहीं हैं, वो बायोलॉजिकल रूप से वक्त पर आने में असमर्थ हैं.' शर्मिला टैगोर ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी शादी तक में भी लेट ही पहुंचे थे.'

सेट पर शेड्यूल खत्म होने के बाद आते थे शत्रुघ्न

उन्होंने ने बताया कि ‘दोस्ताना’ की शूटिंग के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे का शेड्यूल होता था और सटीक 2 बजे जब अमिताभ बच्चन सेट से जाते थे, तो शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी अंदर आती थी. शूटिंग के दौरान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देर आने की वजह से ही ‘दोस्ताना’ फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न एक साथ बहुत कम सीन में दिखे हैं. बता दें कि शर्मिला से पहले शबाना आजमी भी शत्रुघ्न सिन्हा की लेटलतीफी पर बात कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा! 'मैं पोर्नोग्राफी...', एडल्ट फिल्म बनाने को लेकर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कह डाली ये बात

latest-news Shatrughan Sinha sharmila tagore sharmila tagore news Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Sharmila Tagore Interview हिंदी में मनोरंजन की खबरें शर्मिला टैगोर शत्रुघ्न सिन्हा Bollywood News
Advertisment