Rajesh Khanna Birthday special: भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर में जैसा स्टारडम देखा, वैसा शायद ही कोई और एक्टर देख पाए. राजेश खन्ना ने लगातार 17 हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में आपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपने दौर के सबसे महंगे और मोटी फीस पाने वाले स्टार थे. भले ही काका अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच आज हम आपको काका का उनकी नौकरानी के साथ का एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप सब जानती होंगे.
राजेश खन्ना थे दरियादिली इंसान
बता दें कि राजेश खन्ना काफी खुले दिल के आदमी थे, उन्होनें कभी पैसों की फिक्र नहीं की. तभी तो वो अपने स्टाफ की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. एक बार तो उन्होंने अपनी नौकरानी के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जो शायद ही कोई कर पाए. जी हां , शायद आपको पता ना हो लेकिन राजेश खन्ना जितने बड़े सुपरस्टार थे उतने ही दरियादिली इंसान भी थे वो अपने आस पास के लोगों का बेहद ध्यान रखते थे और अपने घर में काम करने वालों का भी.
नौकरानी के घर पहुंच गए थे आधी रात
एक बार तो काका मदद के लिए अपनी नौकरानी के घर आधी रात को पहुंच गए थे. दरअसल, ये किस्सा उस दौरान का है जब राजेश खन्ना के घर में काम करने वाली एक नौकरानी की बहन की बाइपास सर्जरी हुई थी. उस दौरान काका ने उसकी सर्जरी का पूरा खर्चा खुद उठाया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह करीब 3 महीने तक कोई काम नहीं कर सकती. अभिनेता इस बात को लेकर काफी परेशान हो गए थे.’
नौकरानी के लिए दिख खोल कर किया खर्चा
‘राजेश ने सोचा कि अगर वह 3 महीने तक काम नहीं करेगी तो उसका घर कैसे चलेगा. जिसके बाद राजेश खन्ना आधी रात को 6 महीने का राशन जिप्सी में लादकर दिल्ली की लोधी कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों में पहुंचे और उस नौकरानी के घर सारा सामान पहुंचवा दिया. जब राजेश खन्ना के इस दरियादिली के बारे में उनके फैंस को खबर लगी तो वो उनके नजर में और महान बन गए. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब काका के दरियादिली के बारे में सुनने क मिला हो. इससे पहले भी कई बार काका को लेकर ऐसी खबरें सामने आ चुकी है.
काका हर स्टाफ का रखते थे ध्यान
बताया जाता है कि, काका सिर्फ अपने स्टाफ की ही नहीं बल्कि उनके बच्चों की भी मदद करते थे.वो उनकी पढ़ाई से लेकर, बेटियों की शादी की जिम्मेदारी तक निभाते थे. उन्हीं यही अदा तो उनके फैंस को दीवाना बनाती थी. यही वजह है कि राजेश खन्ना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली के कारण अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा को इस अंदाज में किस करते दिखें विराट कोहली, तस्वीर में रोमांटिक होते आए नजर