Rajesh Khanna Amitabh Bachchan: जैसा कि हम सभी जानते हैं राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. जी हां, 60 और 70 के दशक की शुरुआत में उन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, एक नए चेहरे ने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की और वो थे अमिताभ बच्चन. राजेश खन्ना के करियर पर इसका असर दिखने लगा और माना जाता है कि इसी कम्पटीशन के चलते उनके मन में अमिताभ के प्रति कुछ चिड़चिड़ापन भी आ गया था.
राजेश खन्ना को नहीं पसंद आई थी अमिताभ बच्चन की ये बात
1981 में आई फिल्म 'लावारिस' के गाने ‘मेरे अंगने में’ में अमिताभ बच्चन ने एक महिला की कपड़े पहनकर परफॉर्म किया था. दर्शकों और आलोचकों ने इस परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की थी. लेकिन राजेश खन्ना इससे सहमत नहीं थे. लेखक यासर उस्मान ने अपनी किताब ‘राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ इंडियाज़ फर्स्ट सुपरस्टार’ में इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि 1982 में एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'मैं अपनी गरिमा से समझौता नहीं करूंगा और दुनिया भर के पैसे और प्रशंसा के लिए साड़ी पहनकर ‘मेरे अंगने में’ नहीं करूंगा.'
'ये कल का सुपरस्टार है'
वहीं राजेश खन्ना ने एक और इंटरव्यू में उस पल का ज़िक्र किया था जब उन्हें महसूस हुआ कि अमिताभ बच्चन उनकी जगह लेने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 'जब उन्होंने लिबर्टी सिनेमा में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘नमक हराम’ देखी, तो उन्हें साफ महसूस हुआ कि उनका समय अब खत्म हो रहा है. उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी से कहा था, 'ये कल का सुपरस्टार है.'
राजेश खन्ना को फिल्म से कर दिया था बाहर
इसके अलावा, एक और इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने इस बात का भी खुलासा किया कि कैसे मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद ने अचानक ही उन्हें फिल्म ‘दीवार’ से बाहर कर दिया और अमिताभ बच्चन को कास्ट कर लिया. यह वही फिल्म थी जिसने अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि दी और उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत