जब लोगों ने Tiger Shroff को किया था करीना कपूर से कंपेयर, एक्टर ने दिया था ऐसा करारा जवाब

Tiger Shroff Compared to Kareena Kapoor: टाइगर श्रॉफ को करियर के शुरुआती दिनों में लुक्स को लेकर ट्रोल किया गया था, बल्कि उनकी तुलना लड़कियों से तक की गई थी.

Tiger Shroff Compared to Kareena Kapoor: टाइगर श्रॉफ को करियर के शुरुआती दिनों में लुक्स को लेकर ट्रोल किया गया था, बल्कि उनकी तुलना लड़कियों से तक की गई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
When people compared Tiger Shroff to Kareena Kapoor actor gave befitting reply

Tiger Shroff Compared to Kareena Kapoor

Tiger Shroff Compared to kareena kapoor: टाइगर श्रॉफ आज एक सफल एक्टर हैं. जी हां, उनकी पहचान शानदार एक्शन और डांसिंग स्किल्स के लिए होती है. लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं रहा. करियर के शुरुआती दिनों में टाइगर को न सिर्फ अपने लुक्स को लेकर ट्रोल किया गया, बल्कि उनकी तुलना लड़कियों से तक की गई. कई लोगों ने उन्हें 'करीना कपूर जैसा' तक कह डाला था. इस पर खुद टाइगर ने एक बार प्रतिक्रिया दी थी और उन्होंने इसे कॉम्प्लिमेंट बताया था. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

करीना कपूर से तुलना पर क्या बोले थे टाइगर?

Advertisment

साल 2018 में टाइगर श्रॉफ ने मीडिया हाउस के एक इवेंट में हिस्सा लिया था. वहां जब उनसे पूछा गया कि लोग उनके लुक्स को लेकर जो आपत्तिजनक बातें कहते हैं, उससे वो कैसे डील करते हैं, तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया, 'लोग कहते थे कि ये गोरा-चिट्टा लड़का कैसे एक्टर बन सकता है. कुछ ने तो ये भी कहा कि मैं करीना कपूर जैसा दिखता हूं. लेकिन मैं इसे एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लेता हूं. मैं कभी इन बातों से परेशान नहीं हुआ.'

जब जैकी श्रॉफ ने बेटे के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार

वहीं टाइगर श्रॉफ के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी बेटे को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था, 'इस तरह की तुलना करना गलत है. टाइगर अभी युवा है और ग्रो कर रहा है. जब वो स्क्रीन पर लड़ता है या डांस करता है तो सिर्फ टाइगर की तरह ही दिखता है. वो डांस और एक्शन दोनों में बेहतरीन है.'

'बागी 4' से फिर छाए टाइगर श्रॉफ

वहीं टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'बागी 4' को लेकर चर्चा में हैं, जो आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. फिल्म में टाइगर का दमदार एक्शन और स्टाइल एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस, पत्नी की धमकी और अंजलि राघव संग विवाद, इन सबके बीच पवन सिंह की हुई रियलिटी शो में एंट्री

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tiger Shroff Compared to kareena kapoor Kareena Kapoor Baaghi 4 Actor Tiger Shroff
Advertisment