‘वो मर्दों को सिग्नल देती थीं’, नरगिस दत्त ने क्यों कही थी रेखा के लिए ये बात?

Bollywood Actress Angry On Rekha: क्या आप जानते हैं कि एक बार बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस ने सरेआम रेखा पर अपना गुस्सा निकाला था. जानें इसकी वजह.

Bollywood Actress Angry On Rekha: क्या आप जानते हैं कि एक बार बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस ने सरेआम रेखा पर अपना गुस्सा निकाला था. जानें इसकी वजह.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nargis Dutt say She used to give signals to men about Rekha know the full story here ...

Image Source Social Media

Bollywood Actress Angry On Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. उनके एक्टिंग करियर के दौरान रेखा का नाम कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा था. इन्हीं में से एक नाम है दिग्गज एक्टर और संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का. लेकिन जब इसकी भनक एक्टर की पत्नी नरगिस दत्त को लगी थी, तो वो रेखा पर बुरी तरह भड़कीं थीं. चलिए हम आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में...

Advertisment

रेखा और सुनील दत्त के अफेयर की होने लगी थी चर्चा

दरअसल, रेखा ने सुनील दत्त के साथ फिल्म 'ये अग कब बुझेगी' और 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' जैसी फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल थी. ऐसे में जल्द ही दोनों के अफेयर की चर्चा इंडस्ट्री में आनी शुरू हो गई थी. वहीं जब सुनील का नाम रेखा के साथ जुड़ा तो एक्टर की पत्नी को ये बात बिलकुल भी बर्दाशत नहीं हुई और उन्होंने रेखा को खूब बुरा-भला कहा. 

'रेखा मर्दों को ऐसे सिग्नल देती थीं' 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस ने साल 1976 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान रेखा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उस समय वो बातें खूब सुर्खियों में आई थी. नरगिस ने कहा था, 'रेखा मर्दों को ऐसे सिग्नल देती थीं कि जैसे वो आसानी से उपलब्ध हैं. जबकि कुछ लोगों की नजरों में वो किसी चुड़ैल से कम नहीं हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं रेखा को समझने लगी हूं. पर अब मैं उनकी समस्या समझ गई हूं.' 

'उन्हें अब एक मजबूत आदमी की जरूरत है'

नरगिस ने ये भी कहा था कि, 'कुछ लोगों में मनोवैज्ञानिक दिक्कतें होती हैं. वो भी एकदम खोई-खोई रहती हैं. उन्हें अब एक मजबूत आदमी की जरूरत है.' वहीं रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि रेखा का अफेयर सिर्फ सुनील दत्त के साथ ही नहीं, बल्कि उनके बेटे संजय दत्त के साथ भी जुड़ा चुका है. बता दें कि दोनों ने साथ में फिल्म 'जमीन आसमान' में काम किया था.

ये भी पढ़ें: Suspense Movies On Netflix: नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन 5 फिल्मों में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, तो आप भी ना करें इन्हें मिस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunil Dutt Nargis Dutt latest entertainment news Rekha हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actress Rekha Nargis Dutt Rekha Story
      
Advertisment