Suspense Movies On Netflix: अब ऐसा दौर है जब ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्में देखने को मिल जाती हैं. हर इंसान अपने जॉनर की फिल्मों को आराम से ओटीटी के किसी भी प्लेटफार्म पर देख सकता है, लेकिन कई बार हमें जिस जॉनर की फिल्में पसंद होती हैं वो हमें जल्दी मिल नहीं पाती. ऐसे में आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, जी हां, हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद उन फिल्मों के बारे में जिनमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. हमें यकीन आप इन्हें देखकर काफी एन्जॉय करने वाले हैं.
Advertisment
खूफिया
वहीं, अली फजल और तब्बू स्टारर फिल्म 'खूफिया' सस्पेंस और थ्रिलर का डबल डोज है. ये फिल्म विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी है, जिसका सस्पेंस देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
जानेजान
क्राइम और सस्पेंस का फुल डोज देती है. करीना कपूर की फिल्म 'जानेजान'. ये नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें करीना के साथ-साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
हसीन दिलरुबा
इसके अलावा तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' आपके लिए बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म में मर्डर करने का तरीका ऐसा है कि आपके होश उड़ा देगा. साथ ही इसमें जबरदस्त मिस्ट्री भी देखने को मिलती है. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी.
इत्तेफाक
वहीं, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इत्तेफाक' भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों स्टार्स एक डबल मर्डर केस में अहम गवाह हैं.
मोनिका ओ माय डार्लिंग
वहीं वसन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' भी आपके जबरदस्त फिल्म है. ये 2022 में रिलीज हुई थी. इसमें राजकुमार राव से लेकर हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स हैं. इस फिल्म का सस्पेंस आपको बेहद पसंद आएगा.