जब इस दिग्गज एक्ट्रेस को नरगिस दत्त ने कह दिया था 'डायन', जानिए इसके पीछे की वजह

When Nargis Dutt Called This Actress Witch: नगरिस ने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के बारे में काफी विवादित टिप्पणी की थी. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

When Nargis Dutt Called This Actress Witch: नगरिस ने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के बारे में काफी विवादित टिप्पणी की थी. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
When Nargis Dutt called veteran actress Rekha witch you will shocked to know reason

When Nargis Dutt Called This Actress Witch

When Nargis Dutt Called This Actress Witch: हम आपको इस खबर में एक ऐसी एक्ट्रेस के बाजरे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में नगरिस दत्त ने एक ऐसा बयान दिया था, जो हर तरफ चर्चा में आ गया था. जी हां, नगरिस ने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के बारे में काफी विवादित टिप्पणी की थी. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्मों में जितनी कामयाबी हासिल की, उतनी ही चर्चाओं में उनकी निजी जिंदगी भी रही है. अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते को लेकर तो कई बातें सामने आ चुकी हैं, लेकिन उनके अलावा भी कई अभिनेताओं के साथ रेखा का नाम जुड़ता रहा. इन्हीं में से एक नाम है संजय दत्त का.

रेखा और संजय दत्त की अफेयर की अफवाहें

साल 1984 में रेखा और संजय दत्त ने साथ में फिल्म 'जमीन आसमान' में काम किया था. इसी फिल्म के बाद दोनों के बीच नज़दीकियों की अफवाहें उड़ने लगीं. यहां तक कि मीडिया में यह भी कहा जाने लगा कि रेखा और संजय ने चुपचाप शादी तक कर ली है. हालांकि, इन अफवाहों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इन खबरों ने उस समय बॉलीवुड गलियारों में खलबली मचा दी थी.

संजय दत्त के माता-पिता की नाराजगी

इन खबरों से संजय दत्त के माता-पिता दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने संजय को इस रिश्ते को लेकर समझाया था. इसी दौरान नरगिस ने एक इंटरव्यू में रेखा को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया था, जो उस समय काफी चर्चा में रहा था.

ये था रेखा पर नरगिस का विवादित बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस ने रेखा पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'वह मर्दों को इशारा करने की कोशिश करती हैं. कुछ लोगों की नजरों में वह किसी डायन से कम नहीं हैं.' इतना ही नहीं, नरगिस ने यह भी कहा कि रेखा मानसिक रूप से अस्थिर लगती हैं. उन्होंने कहा, 
'मैंने ऐसे बच्चों के साथ काम किया है, मुझे उनकी समस्याएं समझ में आती हैं. रेखा एक खोई हुई इंसान हैं और उन्हें किसी मजबूत इंसान की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी सहित इन स्टार्स की हुई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' में धांसू एंंट्री, अब TRP में होगा बवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Nargis Dutt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Nargis Dutt Rekha Story Nargis Dutt called Rekha witch Sanjay Dutt Rekha Relationship
      
Advertisment