बेचैन दिलों को सुकून देने वाले Mohammed rafi ने गाया जब भोजपुरी गाना, रिलीज होते ही मच गया था तहलका

Mohammed rafi Bhojpuri song: संगीत जगत के उस्ताद मोहम्मद रफी के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर आज हम आपको उन गाए उस भोजपुरी गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2reer024-12-24T153731.765

भोजपुरी इंटस्ट्री में भी मोहम्मद रफी ने मचाया तहलका

Mohammed rafi Bhojpuri song: हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की बात करते ही सबकी जुबां पर सबसे पहला नाम मोहम्मद रफी का आता है. आज 24 दिसंबर को मोहम्मद रफ़ी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में हुआ था. मोहम्मद रफ़ी ने छोटे से गांव से निकल कर हिंदी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गाए गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. 

Advertisment

मोहम्मद रफी के गाने सुन उड़ जाती है लोगों की नींद

मोहम्मद रफी ने 'खोया खोया चांद',  'खुला आसमान' और 'आंखों में सारी रात जाएगी...' जैसे कई गाने गाए है जिसे सुनकर उस जमाने में भी हर कोई मदहोश हो जाता था. मोहम्मद रफी के ये रोमांटिक गाने लोगों की आंखों से नींद उड़ा देते थे. रफी साहब के गाने सुनकर बेचैन दिलों को सुकुन मिलता है तो वहीं उनके कई गाने इश्क की तड़प को भी बढ़ाने का काम करती है.

भोजपुरी इंटस्ट्री में भी मचाया तहलका

वहीं आपको बता दें कि हिंदी के अलावा रफी साहब की आवाज का जादू भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब चला है. मोहम्मद रफी कई भोजपुरी गानों को भी अपनी आवाज दे चुके हैं. अपने एक भोजपुरी गाने से तो उन्होंने तहलका मचा दिया था.इस गानें को उस जमाने में हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए गाया करते थे. 

'गोरकी पतरकी रे' से छा गए थे रफी साहब

हम मोहम्मद रफी के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'गोरकी पतरकी रे' है, जो रिलीज होते ही छा गया था.ये गाना फिल्‍म 'बलम परदेसिया' का है, जिसका 'गोरकी पतरकी रे' गाना आज भी लोग भूल नहीं पाए है. मोहम्मद रफी ने ये गाना आशा भोसले संग गाया था. जब ये गाना रिलीज हुआ था तो हर प्रेमी का जान बन गया था. उस जमाने में हर प्रेमी अपनी प्रमिका को मनाने के लिए यही गाना गाया करते थे. आखिर उस वक्त में इस गाने का क्रेज ही कुछ ऐसा था. वहीं इसके अलावा रफी साहब ने दो दर्जन से अधिक भोजपुरी गीतों को अपनी आवाज से सजाया. जिसमें सैंया से नेहा लगावे का फुलवा नियर नार’,‘बलम परदेसिया’,सोनवा पे पिंजरा’, ‘तड़प-तड़प’, ‘मोर भंगिया के मनाई दे’ और ‘फूट गईले किस्मतवा’ जैसे भोजपुरी गानों के नाम शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि को अनुभव के गले लगते देख, टूट जाएगा रजत के सब्र का बांध, शराब पीकर करेगा तमाशा

latest-news Entertainment News in Hindi Songs of mohammad rafi Bhojpuri song gorki patarki re मोहम्मद रफ़ी के 100 साल mohammad rafi old songs list Bhojpuri news songs mohammed rafi song gorki patarki re mohammad rafi Bhojpuri song bhojpuri news bhojpuri news in hindi
      
Advertisment